दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा ने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरक्षक ग्वालियर जिले का रहने वाला था. आरक्षक की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे. इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने लगाया कांस्टेबल पर वर्कलोड का आरोप
आत्महत्या के समय आरक्षक विवेक शर्मा ड्यूटी पर तैनात था. वहीं, मृतक के ससुर का आरोप है कि उस पर ड्यूटी का ज्यादा दबाव था. शायद इसीलिए उसने अपनी जान दे दी. पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र मिश्रा का कहना है "अभी वह मौके पर हैं. आरक्षक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच कराई जाएगी." आरक्षक के साथियों का कहना है कि कभी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी दबाव में है. उसके इस कदम से पूरा थाना स्टाफ सकते में है. पुलिस अब आरक्षक के परिजनों के भी बयान लेगी.
सिमरोल थाना प्रभारी ने वापस दिलाए रुपये
इंदौर के महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में जयपुर के नारायण प्रजापति मूर्ति बनाकर बेचने का काम करते हैं. उनके बेटे की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर के खाते में 20 हजार रुपये जमा करने थे. खाता नंबर में एक अंक गलती के चलते पैसा दिल्ली के एक युवक के खाते में जमा हो गया. उस खाताधारक ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई. सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दिल्ली के खाताधारक से बात की और उसके रुपये वापस दिलाए.