भरतपुर: अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. यह ट्रेन भरतपुर होकर संचालित होगी. ऐसे में भरतपुर के यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 09.11.24 से 28.12.24 तक (08 ट्रिप) दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.11.24 से 29.12.24 तक (8 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक रविवार को रात 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन में 10 स्लीपर, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे.
गाड़ी इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव : यह स्पेशल गाड़ी दरभंगा-दौराई के बीच सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.