ETV Bharat / state

भिवानी पहुंचे 71 हजार डीएपी बैग, डिप्टी डायरेक्टर बोले- 'किसानों को नहीं होगी खाद की कमी' - DAP FERTILIZER BHIWANI

भिवानी में सोमवार को डीएपी खाद की बड़ी खेप पहुंची. यहां हजारों की संख्या में डीएपी बैग पहुंचे हैं.

DAP fertilizer Bhiwani
DAP fertilizer Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 4:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा में पिछले दिनों किसानों को डीएपी ने मिलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के बाद हर खेत व फसल को यूरिया खाद की सख्त जरूरत थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार व कृषि विभाग द्वारा भिवानी जिला में डीएपी खाद की बड़ी खेप आज भेजी गई. जो कि सोमवार को भिवानी पहुंची. गौरतलब होगा कि यह खाद नैफेड समेत विभिन्न सरकारी एजेंसियों, को ऑपरेटिव सोसायटी व प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से वितरित की जा रही है.

भिवानी पहुंची डीएपी की बड़ी खेप: इस बार में भिवानी के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद फोगाट ने बताया कि आज भिवानी में 71 हजार बैग डीएपी खाद के पहुंचे तथा यहां से कुछ बैग दादरी जिला में भी भेजे जाएंगे. क्योंकि दादरी में रैक प्वाईंट नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी खाद की सख्त जरुरत थी. तथा इस बड़ी खेप के पहुंचने के बाद किसानों को खाद की समस्या नहीं रहेगी.

किसानों से की अपील: उन्होंने कहा कि जिलों में खाद की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. ऐसे में किसान आराम से अपनी खाद ले. उन्होंने कहा कि भविष्य में यूरिया खाद की जरूरत किसानों को रहेगी. इसके लिए विभाग व्यापक प्रबंध कर रहा है. भिवानी कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद फोगाट ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई फसलों के लिए खाद लेकर जाएं, इससे फसलों को काफी फायदा होगा.

भिवानी: हरियाणा में पिछले दिनों किसानों को डीएपी ने मिलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के बाद हर खेत व फसल को यूरिया खाद की सख्त जरूरत थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार व कृषि विभाग द्वारा भिवानी जिला में डीएपी खाद की बड़ी खेप आज भेजी गई. जो कि सोमवार को भिवानी पहुंची. गौरतलब होगा कि यह खाद नैफेड समेत विभिन्न सरकारी एजेंसियों, को ऑपरेटिव सोसायटी व प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से वितरित की जा रही है.

भिवानी पहुंची डीएपी की बड़ी खेप: इस बार में भिवानी के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद फोगाट ने बताया कि आज भिवानी में 71 हजार बैग डीएपी खाद के पहुंचे तथा यहां से कुछ बैग दादरी जिला में भी भेजे जाएंगे. क्योंकि दादरी में रैक प्वाईंट नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी खाद की सख्त जरुरत थी. तथा इस बड़ी खेप के पहुंचने के बाद किसानों को खाद की समस्या नहीं रहेगी.

किसानों से की अपील: उन्होंने कहा कि जिलों में खाद की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. ऐसे में किसान आराम से अपनी खाद ले. उन्होंने कहा कि भविष्य में यूरिया खाद की जरूरत किसानों को रहेगी. इसके लिए विभाग व्यापक प्रबंध कर रहा है. भिवानी कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद फोगाट ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई फसलों के लिए खाद लेकर जाएं, इससे फसलों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे किसान, चूल्हा-चौका छोड़ महिलाएं भी लग रही लाइन में

ये भी पढ़ें: भिवानी में कुल 11 हजार 366 मीट्रिक टन DAP की हुई आवक, कृषि विभाग के अधिकारी बोले- 'खाद की नहीं कोई कमी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.