गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने बजट के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लिए और उनकी मांगों को सुना. बता दें कि इस बार सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे. इसके लिए सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.
गुरुग्राम में उद्योगपतियों के साथ सीएम नायब सैनी की बैठक: विभिन्न विभागों के साथ बैठक करने के बाद सीएम नायब सैनी मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर बजट के प्रस्तावों पर मंथन करेंगे. इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने साल 2024-25 के लिए 1 लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया था.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने वर्ष 2025-26 के बजट के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री @RaoNarbir, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/kV5aUiAcv0
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 2, 2025
हरियाणा के बजट पर चर्चा: इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. गुरुग्राम प्री बजट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की. उनके साथ बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा मौजूद रहे.