दमोह। कहते हैं कि जब मन, वचन और कर्म से कोई संकल्प लेता है तो वह संकल्प पूरा हो ही जाता है. उस संकल्प को पूरा करने के लिए यह प्रकृति भी अपना सहयोग प्रदान करती है. जी हां कुछ ऐसा ही संकल्प लेकर पिछले 6 वर्ष से अपना एक हाथ ऊपर किए हुए हैं दमोह जिले में रहने वाले एक संत. पथरिया के शनि सिद्ध धाम के बाबा बीते छह साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं. भगवान राम के चौदह साल के वनवास काल की तरह इनके अभी आठ साल और बाकी हैं.
14 वर्ष तक हाथ ऊपर रखेंगे बाबा
बाबा गोपाल पुरी के इस हठ योग को लेकर लोग बड़े अचंभित होते हैं. हठ योगी बाबा गोपाल पुरी हरिद्वार कनखल के रहने वाले हैं. वहीं पर इनका आश्रम है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह पथरिया के सिद्ध धाम में निवास कर रहे हैं. बाबा के सेवक कुश पुरी बताते हैं कि ''बाबा ने राम मंदिर और अन्य कुछ संकल्प को लेकर 14 वर्ष तक अपना एक हाथ ऊपर उठा रखने का निश्चय किया है. अभी 6 वर्ष बीत गए हैं और राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का एक संकल्प पूरा हो रहा है. कुछ संकल्प और हैं जिनके लिए बाबा 8 वर्ष तक हाथ को इसी तरह ऊपर उठा कर रखेंगे.''
Also Read: |
हड्डी का ढांचा ही दिखता है हाथ
सेवक ने बताया कि ''बाबा एक हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं और उसी से उनकी दिनचर्या भी संचालित होती है. रात को सोते समय हम लोग उनका हाथ बांध देते हैं और वह हाथ नीचे नहीं आता. बाबा की सारी सेवा हम शिष्य लोग मिलकर पूरी करते हैं. पिछले 6 वर्षों में बाबा का हाथ पूरी तरह से पतला हो गया है. वह केवल हड्डी का ढांचा ही दिखता है. हाथ के नाखून भी काफी लंबे हो गए हैं, जो अलग से ही दृष्टि गोचर होते हैं. बाबा के इस संकल्प को लेकर लोग कौतुहल वश उनके पास जाते हैं, उनकी कहानी सुनते हैं और दर्शन करके अपने आप को धन्य भी मानते हैं.''