ETV Bharat / state

मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पहुंचा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर, बलि स्थल में भरा बाढ़ का पानी - Heavy rain in Rajrappa

Rain in Rajrappa. रजरप्पा में दामोदर नदी और भैरवी नदी का जलस्तर मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. बलि स्थल में बाढ़ का पानी भर गया है. लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की लगातार अपील की जा रही है.

Rain in Rajrappa
रजरप्पा में बारिश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 11:05 AM IST

रामगढ़: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में स्थित दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. दोनों नदियां समानांतर स्थिति में पहुंच गई हैं.

मंदिर में पहुंचा बाढ़ का पानी (ईटीवी भारत)

शुक्रवार शाम तक भैरवी नदी निकास द्वार की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी, लेकिन आज जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण भैरवी और दामोदर नदी का पानी बकरा बलि स्थल और नारियल बलि स्थल तक पहुंच गया है.

बता दें कि जिले के रजरप्पा में देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है. यहां दामोदर नदी और भैरवी नदी का संगम है. भारी बारिश के कारण आज दोनों नदियां समानांतर बह रही हैं.

जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, मंदिर परिसर में भी पानी पहुंचने लगा है. जहां से श्रद्धालु कतार में लगकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, वहां तक पानी पहुंच चुका है. जिसके कारण मंदिर के सामने बने छोटे गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जहां से श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बलिस्थान की ओर वाले गेट को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. मंदिर न्यास समिति लगातार अनाउंसमेंट भी कर रही है, ताकि कोई श्रद्धालु नदी की ओर न जाए, हालांकि कई श्रद्धालु और भक्त बढ़े हुए जलस्तर के पास सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि इन दिनों माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, देवघर और बासुकीनाथ में बाबा भोले की पूजा कर घर वापस जाने वाले श्रद्धालु भी देवी के दर्शन करते हैं, जिसके कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात! लगातार बारिश से बढ़ा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर - Monsoon rain

रांची में भारी बारिश, कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतारा गया - Heavy rain in Ranchi

धनबाद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई लोगों के घरों में घुसा पानी - Heavy Rain In Dhanbad

रामगढ़: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में स्थित दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. दोनों नदियां समानांतर स्थिति में पहुंच गई हैं.

मंदिर में पहुंचा बाढ़ का पानी (ईटीवी भारत)

शुक्रवार शाम तक भैरवी नदी निकास द्वार की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी, लेकिन आज जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण भैरवी और दामोदर नदी का पानी बकरा बलि स्थल और नारियल बलि स्थल तक पहुंच गया है.

बता दें कि जिले के रजरप्पा में देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है. यहां दामोदर नदी और भैरवी नदी का संगम है. भारी बारिश के कारण आज दोनों नदियां समानांतर बह रही हैं.

जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, मंदिर परिसर में भी पानी पहुंचने लगा है. जहां से श्रद्धालु कतार में लगकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, वहां तक पानी पहुंच चुका है. जिसके कारण मंदिर के सामने बने छोटे गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जहां से श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बलिस्थान की ओर वाले गेट को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. मंदिर न्यास समिति लगातार अनाउंसमेंट भी कर रही है, ताकि कोई श्रद्धालु नदी की ओर न जाए, हालांकि कई श्रद्धालु और भक्त बढ़े हुए जलस्तर के पास सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि इन दिनों माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, देवघर और बासुकीनाथ में बाबा भोले की पूजा कर घर वापस जाने वाले श्रद्धालु भी देवी के दर्शन करते हैं, जिसके कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात! लगातार बारिश से बढ़ा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर - Monsoon rain

रांची में भारी बारिश, कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतारा गया - Heavy rain in Ranchi

धनबाद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई लोगों के घरों में घुसा पानी - Heavy Rain In Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.