ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दलित युवक को चाकू से गोदा, गैर समुदाय के आरोपी ने वारदात दी अंजाम, भाजपाइयों ने घेरा थाना - Knife attack on young man - KNIFE ATTACK ON YOUNG MAN

अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र के पठान मुहल्ले में एक गैर समुदाय (Knife attack on young man) के युवक ने दलित युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. आरोपी कई बार चाकू से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

अलीगढ़ में दलित युवक को चाकू से गोदा
अलीगढ़ में दलित युवक को चाकू से गोदा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:14 AM IST

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में दलित युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. युवक के पेट में कई बार चाकुओं से वार किया गया. घटना थाना सासनी गेट के पठान मोहल्ले की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया. वहीं, घटना के बाद गैर समुदाय का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.


थाना सासनी गेट इलाके के सराय काले खान निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा नकुल मंगलवार देर शाम अपने घर के बाहर दूसरे मोहल्ले में काम से गया हुआ था. इसी दौरान इलाके में रहने वाला शहजाद मेंटल उर्फ फैजान उसके पास आया. आरोपी ने नकुल को देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा. जब नकुल ने इसका विरोध किया तो आरोपी शहजाद ने जेब से चाकू निकालकर नकुल को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे पर कई बार हमला किया, जिससे नकुल घायल होकर जमीन पर गिर गया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए भाजपा नेता संजू बजाज अपने समर्थकों के साथ थाना सासनी गेट पहुंच गए और पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. वहीं, देर रात आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि थाना सासनी गेट के पठान मोहल्ले में दो व्यक्ति जो आपस में साथ उठते-बैठते थे उनके बीच में विवाद हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, घायल युवक के परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : मंगलुरु में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे BJP समर्थकों पर चाकू से हमला - 2 BJP Supporters Stabbed

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनसी की रैली में चाकू से हमला, तीन घायल - lok sabha election 2024

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में दलित युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. युवक के पेट में कई बार चाकुओं से वार किया गया. घटना थाना सासनी गेट के पठान मोहल्ले की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया. वहीं, घटना के बाद गैर समुदाय का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.


थाना सासनी गेट इलाके के सराय काले खान निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा नकुल मंगलवार देर शाम अपने घर के बाहर दूसरे मोहल्ले में काम से गया हुआ था. इसी दौरान इलाके में रहने वाला शहजाद मेंटल उर्फ फैजान उसके पास आया. आरोपी ने नकुल को देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा. जब नकुल ने इसका विरोध किया तो आरोपी शहजाद ने जेब से चाकू निकालकर नकुल को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे पर कई बार हमला किया, जिससे नकुल घायल होकर जमीन पर गिर गया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए भाजपा नेता संजू बजाज अपने समर्थकों के साथ थाना सासनी गेट पहुंच गए और पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. वहीं, देर रात आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि थाना सासनी गेट के पठान मोहल्ले में दो व्यक्ति जो आपस में साथ उठते-बैठते थे उनके बीच में विवाद हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, घायल युवक के परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : मंगलुरु में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे BJP समर्थकों पर चाकू से हमला - 2 BJP Supporters Stabbed

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनसी की रैली में चाकू से हमला, तीन घायल - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.