ETV Bharat / state

झांसी में सिलेंडर में लगी आग, इंस्पेक्टर ने जान पर खेल बचाई कई जिंदगी, जानें पूरा मामला - JHANSI FIRE NEWS

हादसे के बाद छत पर फंसी महिलाओं और बच्चों को सीढ़ी के सहारे एक छत से दूसरी छत पर भेजा गया, सभी सुरक्षित.

सिलेंडर में लगी आग
सिलेंडर में लगी आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 6:28 PM IST

झांसी: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस की सुबह झांसी में उनके द्वारा बनाई काशीराम आवास कॉलोनी के एक क्वाटर में रखे सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग में फंसे कई लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जलते हुए सिलेंडर की आग को बुझाया. साथ ही सिलेंडर खींचकर बाहर निकाला. इस घटना में किसी के हताहत होने को कोई सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बनी काशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी शकील खान ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां रहते है और कबाड़ का काम कर अपने परिवार का जीवनयापन करते है. बुधवार सुबह लगभग 9 बजे उनकी पत्नी ने चाय बनाने के लिए जैसे माचिस की तीली जलाया तो अचानक सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया. पुरुष खिड़कियों से छलांग लगाते हुए अपनी जान बचाई और महिलाएं-बच्चें छत पर चले गए.

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जलते हुए सिलेंडर की आग को बुझाया. साथ ही उसको खींचकर बाहर निकाला. थाना प्रभारी की बहादुरी की पूरे इलाके लोग प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं, छत पर फंसी महिलाओं और बच्चें को सीढ़ी के सहारे एक छत से दूसरी छत पर भेजा गया. जिससे सभी महिलाएं सुरक्षित रहीं. थाना प्रभारी शिवजीत ने बताया कि आग लगने की सूचना पर वह घटना स्थल पहुंकर अपने सभी साथियों के साथ मिलकर अगब पर काबू पाया.

झांसी: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस की सुबह झांसी में उनके द्वारा बनाई काशीराम आवास कॉलोनी के एक क्वाटर में रखे सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग में फंसे कई लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जलते हुए सिलेंडर की आग को बुझाया. साथ ही सिलेंडर खींचकर बाहर निकाला. इस घटना में किसी के हताहत होने को कोई सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बनी काशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी शकील खान ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां रहते है और कबाड़ का काम कर अपने परिवार का जीवनयापन करते है. बुधवार सुबह लगभग 9 बजे उनकी पत्नी ने चाय बनाने के लिए जैसे माचिस की तीली जलाया तो अचानक सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया. पुरुष खिड़कियों से छलांग लगाते हुए अपनी जान बचाई और महिलाएं-बच्चें छत पर चले गए.

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जलते हुए सिलेंडर की आग को बुझाया. साथ ही उसको खींचकर बाहर निकाला. थाना प्रभारी की बहादुरी की पूरे इलाके लोग प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं, छत पर फंसी महिलाओं और बच्चें को सीढ़ी के सहारे एक छत से दूसरी छत पर भेजा गया. जिससे सभी महिलाएं सुरक्षित रहीं. थाना प्रभारी शिवजीत ने बताया कि आग लगने की सूचना पर वह घटना स्थल पहुंकर अपने सभी साथियों के साथ मिलकर अगब पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर: फर्रुखाबाद में दो युवकों और झांसी में शिक्षक की मौत

यह भी पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; NICU में कैसे लगी आग, जांच टीम शॉर्ट सर्किट की ओर कर रही इशारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.