ETV Bharat / state

शेखपुरा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक से लोन दिलाने पर की थी ठगी

Cyber thug arrested in Sheikhpura शेखपुरा पुलिस ने 6 साइबर ठग को बरबीघा के एक अस्पताल के समीप से गिरफ्तार किया है. ये अलग-अलग एटीएम से एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने यह छापेमारी की. पढ़ें, विस्तार से.

Cyber thug arrested in Sheikhpura
Cyber thug arrested in Sheikhpura
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 9:43 PM IST

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने कुल 6 साइबर ठग को बरबीघा के एक अस्पताल के समीप से पकड़ा है. सभी साइबर अपराधी अलग-अलग एटीएम से एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने यह छापेमारी की. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

बरामद सामान.
बरामद सामान.


क्या है मामलाः एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी बरबीघा में स्कॉर्पियो से घूम-घूम कर एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं. सूचना के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. बरबीघा थाना अध्यक्ष और डीआईयू की टीम जैसे ही बरबीघा के रेफरल अस्पताल के समीप पहुंची तो एक एटीएम के पास स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर सभी को धर दबोचा.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपियों में वारसलीगंज शेखपुरा के समीप व्रती इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं. इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के रहने वाले गौरव कुमार, विकास कुमार, खीर भोजना गांव के रहने वाले कुंदन कुमार, केवटी के रहने वाले कारू कुमार, झौर के रहने वाले मंटू कुमार और राकेश कुमार के रूप में की गई है. इन सब में पांच लोग नवादा जिला के जबकि एक शेखपुरा का रहने वाला है.

ये सामान हुए बरामदः गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने साइबर क्राइम में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनके पास से एक स्कॉर्पियो, दो पल्सर बाइक बरामद की गयी है. इसके अलावा 92,300 हजार रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों के 6 एटीएम कार्ड, एक कीपैड फोन, 07 स्क्रीन टच मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पकड़े गए साइबर ठगों में गौरव कुमार के ऊपर पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जॉब के नाम पर कर रहा था ठगी

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, 42 हजार कैश, 4 मोबाइल सहित कई चीजें बरामद

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने कुल 6 साइबर ठग को बरबीघा के एक अस्पताल के समीप से पकड़ा है. सभी साइबर अपराधी अलग-अलग एटीएम से एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने यह छापेमारी की. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

बरामद सामान.
बरामद सामान.


क्या है मामलाः एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी बरबीघा में स्कॉर्पियो से घूम-घूम कर एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं. सूचना के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. बरबीघा थाना अध्यक्ष और डीआईयू की टीम जैसे ही बरबीघा के रेफरल अस्पताल के समीप पहुंची तो एक एटीएम के पास स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर सभी को धर दबोचा.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपियों में वारसलीगंज शेखपुरा के समीप व्रती इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं. इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के रहने वाले गौरव कुमार, विकास कुमार, खीर भोजना गांव के रहने वाले कुंदन कुमार, केवटी के रहने वाले कारू कुमार, झौर के रहने वाले मंटू कुमार और राकेश कुमार के रूप में की गई है. इन सब में पांच लोग नवादा जिला के जबकि एक शेखपुरा का रहने वाला है.

ये सामान हुए बरामदः गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने साइबर क्राइम में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनके पास से एक स्कॉर्पियो, दो पल्सर बाइक बरामद की गयी है. इसके अलावा 92,300 हजार रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों के 6 एटीएम कार्ड, एक कीपैड फोन, 07 स्क्रीन टच मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पकड़े गए साइबर ठगों में गौरव कुमार के ऊपर पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जॉब के नाम पर कर रहा था ठगी

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, 42 हजार कैश, 4 मोबाइल सहित कई चीजें बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.