राजसमंद: जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए. महिला ने वीडियो कॉल किया, तो एक बार नेताजी भी बहकावे में आ गए. इस बीच आरोपी महिला व कुछ अन्य युवकों ने मिलकर वीडियो कॉल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपए ऐंठ लिए. बाद में पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर साइबर थाना पुलिस ने वारदात के बाद फरार मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे आरोपी को डीग की जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के देवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. गत 4 सितम्बर 2023 को उन्होंने राजसमंद के साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि वे देवगढ़ में राजनीतिक पृष्ठभूमि के हैं. उनके मोबाइल पर एक दिन वाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसे उठाने पर एक अर्द्धनग्न महिला आपत्तिजनक स्थिति में थी और उसे उत्प्रेरित किया. इस पर एक बार पीड़ित नेताजी भी बहकावे में गए. इस दौरान शातिर आरोपियों ने चिकनी चुपड़ी बातें करते हुए वीडियो बना लिया. इसके साथ ही आरोपियों ने उनका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगे और बोले कि अगर पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. इससे आप बदनाम हो जाओगे. इस पर घबराए नेताजी ने आनन फानन अलग अलग दौर में 7 लाख 74 हजार 980 रुपए उन्हें ट्रांसफर कर दिए. इतने पैसे देने के बावजूद आरोपी लगातार कॉल कर और रुपए की मांग कर रहे थे. इससे घबराए पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी. इस पर पुलिस ने 11/2023 प्रकरण दर्ज करते हुए अनुसंधान किया.
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि एएसपी महेंद्र पारीक व साइबर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान डीग के एक आरोपी का नाम सामने आया. साइबर थाने की पुलिस ने डीग उप कारागृह से जरिए प्रोडक्शन वारंट के डीग के कठोल निवासी मुस्ती उर्फ मुस्तफा (30) पुत्र युनुस उर्फ ईनस खां मेव को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है और ऑनलाइन ठगी को लेकर गहन पूछताछ जारी है.
4.81 लाख बरामद: उन्होंने बताया कि सेक्सटॉर्शन मामले में साइबर थाना पुलिस की टीम मुख्य आरोपी कठोल जिला डीग के ही 18 वर्षीय रोबिन पुत्र हाजर खां मेव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिससे 4 लाख 81 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए थे. इसके अलावा एक नाबालिग को भी डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह देवथड़ी में प्रवेश दिलाया गया. आरोपी रोबिन द्वारा पूछताछ में बताए गए अन्य साथियों की तलाश जारी थी. इसी के तहत साइबर थाना पुलिस ने अब मुस्ती उर्फ मुस्तफा पुत्र युनुस उर्फ ईनस खां मेव को डीग उप कारागृह से गिरफ्तार किया.