ETV Bharat / state

यमुनानगर में साइबर ठगी, गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर शख्स को लगाया एक करोड़ 85 लाख का चूना - CYBER ​​FRAUD IN YAMUNANAGAR

यमुनानगर में गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स को ठगों ने एक करोड़ 85 लाख रुपए का चूना लगाया है.

CYBER ​​FRAUD IN YAMUNANAGAR
गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 8:39 AM IST

यमुनानगर: यमुनानगर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां फर्जी गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने एक व्यक्ति को एक करोड़ 85 लाख रुपए का चूना लगाया. ये सिलसिला 2 माह तक चलता रहा. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लालच में आकर किया इन्वेस्ट: दरअसल, ये पूरा मामला यमुनानगर जिले का है. यहां गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति पिछले 7-8 साल से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहा था, लेकिन जैसे ही वह डॉट गोल्ड नाम की एक फर्जी कंपनी से जुड़ा तो उसने गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया. धीरे-धीरे कंपनी उसे प्रॉफिट का झांसा देकर उससे मोटी रकम ट्रांजेक्शन कराने लगी. इस बीच जब शख्स ने पैसा निकालना चाहा तो उसे कमीशन का झांसा देकर और पैसे इन्वेस्ट करा लिए गए. जब रकम मोटी हो गई तो कंपनी उससे 15 फीसद टैक्स भी मांगने लगी.

यमुनानगर में साइबर ठगी (ETV Bharat)

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इस तरह पीड़ित व्यक्ति पैसों की लालच में आकर कंपनी की हर बात को मानता गया. जब उसके 1 करोड़ 50 लाख रुपए की देनदारी कंपनी की तरफ हो गई, तो कंपनी मुकर गई. यह सिलसिला करीब महीने तक चलता रहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ, उसने यमुनानगर के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद कंपनी और उनसे जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

एक व्यक्ति से एक करोड़ 85 लाख रुपए की ठगी हुई. कंपनी ने पहले उन्हें प्रॉफिट दिखाया. उसके बाद उसके पैसे हड़प लिए. शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. मेरी लोगों से अपील है कि फर्जी वेबसाइट के भरोसे अपना पैसा ना लगाएं. -रविकांत, थाना प्रभारी, साइबर क्राइम

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में साइबर ठगी बढ़ती जा रही है. इस ठगी का शिकार न सिर्फ भोले-भाले लोग बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं. साइबर पुलिस की ओर से लोगों को अलर्ट भी किया जाता है. हालांकि लोग लालच में आकर अधिक मुनाफे के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को पकड़ा, फेक बैंक अकाउंट के जरिए करता था ठगी, पूरे देश में बिछा रखा है जाल

यमुनानगर: यमुनानगर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां फर्जी गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने एक व्यक्ति को एक करोड़ 85 लाख रुपए का चूना लगाया. ये सिलसिला 2 माह तक चलता रहा. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लालच में आकर किया इन्वेस्ट: दरअसल, ये पूरा मामला यमुनानगर जिले का है. यहां गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति पिछले 7-8 साल से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहा था, लेकिन जैसे ही वह डॉट गोल्ड नाम की एक फर्जी कंपनी से जुड़ा तो उसने गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया. धीरे-धीरे कंपनी उसे प्रॉफिट का झांसा देकर उससे मोटी रकम ट्रांजेक्शन कराने लगी. इस बीच जब शख्स ने पैसा निकालना चाहा तो उसे कमीशन का झांसा देकर और पैसे इन्वेस्ट करा लिए गए. जब रकम मोटी हो गई तो कंपनी उससे 15 फीसद टैक्स भी मांगने लगी.

यमुनानगर में साइबर ठगी (ETV Bharat)

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इस तरह पीड़ित व्यक्ति पैसों की लालच में आकर कंपनी की हर बात को मानता गया. जब उसके 1 करोड़ 50 लाख रुपए की देनदारी कंपनी की तरफ हो गई, तो कंपनी मुकर गई. यह सिलसिला करीब महीने तक चलता रहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ, उसने यमुनानगर के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद कंपनी और उनसे जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

एक व्यक्ति से एक करोड़ 85 लाख रुपए की ठगी हुई. कंपनी ने पहले उन्हें प्रॉफिट दिखाया. उसके बाद उसके पैसे हड़प लिए. शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. मेरी लोगों से अपील है कि फर्जी वेबसाइट के भरोसे अपना पैसा ना लगाएं. -रविकांत, थाना प्रभारी, साइबर क्राइम

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में साइबर ठगी बढ़ती जा रही है. इस ठगी का शिकार न सिर्फ भोले-भाले लोग बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं. साइबर पुलिस की ओर से लोगों को अलर्ट भी किया जाता है. हालांकि लोग लालच में आकर अधिक मुनाफे के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को पकड़ा, फेक बैंक अकाउंट के जरिए करता था ठगी, पूरे देश में बिछा रखा है जाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.