डीडवाना : साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को साइबर ठगों ने एक सीए को साइबर ठगी का शिकार बनाकर उसके फोन को हैक कर खाते से लगभग चार लाख रुपए निकाल लिए. थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि पीड़ित विवेक कुंपावत की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
सीए विवेक कुंपावत ने बताया कि गत दिवस वह अपने काम में व्यस्त था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक मैसेज में कोई अज्ञात लिंक आया और उस लिंक पर गलती से क्लिक हो गया. बाद में हैकर ने उसके फोन को हैक करके साइलेंट मॉड में कर दिया और हैकर ने विवेक और उनकी पत्नी के फोन पे में जुड़े अलग अलग खातों से राशि निकाल ली. जब पीड़ित विवेक कुंपावत ने अपना फोन कुछ घंटों बाद देखा तो फोन के कुछ एप अपने आप ही संचालित हो रहे थे. डर के मारे कुंपावत ने एक बार फोन बंद कर दिया, लेकिन तब तक हैकर अपना काम कर चुके थे.
पीड़ित के अनुसार ठगों ने उनके और उनकी पत्नी के खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए. बाद में पीड़ित ने थाने पंहुचकर साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया. साथ ही साइबर ठगी पर निगरानी करने वाले पोर्टल पर भी धोखाधड़ी की जानकारी देकर जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.