नवादा: साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार 30 जुलाई को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर गांव के बगीचे से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. बुधवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
"गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम पंकज कुमार, रोहित कुमार, रोहित कुमार (टू), राजपाल प्रसाद और राहुल कुमार है. इन लोगों के पास से 8 एंड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, 25 पेज कस्टमर डाटा बरामद किया गया."- महेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ पकरीबरावां
एसआईटी का गठनः एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ पकरीबरावां कर रहे थे. उनकी टीम में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
कैसे पकड़ा गयाः एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर चकवाय बलवापर गांव से पूरब दिशा में स्थित बगीचा में छापामारी की गई. पुलिस को देखकर वहां मौजूद साइबर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. कई अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जॉब के नाम पर कर रहा था ठगी