ETV Bharat / state

नवादा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी - cyber crime

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 7:08 PM IST

cyber criminals arrested नवादा में साइबर अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई भी करती रही है. मंगलवार को नवादा पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर गांव के बगीचे से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार.
नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)
नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

नवादा: साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार 30 जुलाई को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर गांव के बगीचे से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. बुधवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

"गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम पंकज कुमार, रोहित कुमार, रोहित कुमार (टू), राजपाल प्रसाद और राहुल कुमार है. इन लोगों के पास से 8 एंड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, 25 पेज कस्टमर डाटा बरामद किया गया."- महेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ पकरीबरावां

एसआईटी का गठनः एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ पकरीबरावां कर रहे थे. उनकी टीम में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

कैसे पकड़ा गयाः एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर चकवाय बलवापर गांव से पूरब दिशा में स्थित बगीचा में छापामारी की गई. पुलिस को देखकर वहां मौजूद साइबर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. कई अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.

इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जॉब के नाम पर कर रहा था ठगी

नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

नवादा: साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार 30 जुलाई को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर गांव के बगीचे से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. बुधवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

"गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम पंकज कुमार, रोहित कुमार, रोहित कुमार (टू), राजपाल प्रसाद और राहुल कुमार है. इन लोगों के पास से 8 एंड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, 25 पेज कस्टमर डाटा बरामद किया गया."- महेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ पकरीबरावां

एसआईटी का गठनः एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी की जा रही है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ पकरीबरावां कर रहे थे. उनकी टीम में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

कैसे पकड़ा गयाः एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर चकवाय बलवापर गांव से पूरब दिशा में स्थित बगीचा में छापामारी की गई. पुलिस को देखकर वहां मौजूद साइबर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. कई अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.

इसे भी पढ़ेंः नवादा पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जॉब के नाम पर कर रहा था ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.