ETV Bharat / state

दस दिन में 90 लाख रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, थाईलैंड से चल रहा था धंधा - Cyber criminal Arrested In Ranchi

Cyber criminal Arrested. साइबर क्राइम ब्रांच ने एक महिला से 39 लाख रुपये की ठगी करने वाले अपराधी को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला को इंस्टाग्राम एप के जरिए फंसाया गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

cyber-criminal-who-cheated-90-lakh-rupees-arrested-in-ranchi
अपराधी समीर अंसारी की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 8:34 PM IST

रांची: सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच टीम को ठगी मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. टीम ने बेहतर इन्वेस्टमेंट में मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से 39 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसका लिंक थाईलैंड से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि ठगी की शिकार एक महिला ने साइबर क्राइम ब्रांच में आरोपी समीर अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद मात्र 10 दिनों में 90 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी समीर अंसारी को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

इंस्टाग्राम एप के जरिए महिला को फंसाया

साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने एक विज्ञापन दिया था. जिसमें यह बताया गया था उनके स्कीम में निवेश करने पर कम समय में बेहतर रिटर्न मिलेगा. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर एक महिला ने व्हाट्सएप एप के जरिए जुड़कर एंड विजडम इन स्टॉक के ग्रुप में अपना पैसा लगा दिया. इतना ही नहीं साइबर अपराधियों के कहने पर महिला ने एक्युप्रो नाम के एप में अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोला और उसके जरिए अपने निवेश किए गए राशि को 10 गुना होने का सपना देखने लगी. इस दरमियान साइबर अपराधियों ने महिला को प्रलोभन दे देकर उनसे 39 लाख रुपये अवैध रूप से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर ट्रेडिंग कंपनी को बंद कर दिया. महिला ने जब साइबर अपराधी से संपर्क करने की कोशिश की तो जो फोन नंबर उन्हें उपलब्ध करवाया गया था वह बंद मिला. इसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे ठग की शिकार हुई है और फिर महिला ने साइबर क्राइम ब्रांच पहुंची और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी.

मनी ट्रेल से पकड़ा गया साइबर अपराधी

सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तब उन्हें पता चला कि देश के अन्य राज्य हरियाणा,पंजाब ,तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ ,चंडीगढ़ ,उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक से भी इसी गिरोह के द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. गिरोह के द्वारा मात्र 10 दिनों में अलग-अलग राज्य के लोगों से 90 लाख रुपए की ठगी की गई थी. साइबर क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि जांच के दौरान सबसे पहले साइबर अपराधियों के मनी ट्रेल को खंगाला गया, जिससे यह पता चला कि थाईलैंड के एक व्यक्ति के द्वारा भारत में बैठे अपने एजेंट के माध्यम से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. साइबर क्राइम ब्रांच के टेक्निकल टीम की मदद से यह जानकारी हासिल हुई कि कांड में शामिल एक साइबर अपराधी धनबाद का रहने वाला है. जिसके बाद धनबाद में छापेमारी की गई और साइबर अपराधी मोहम्मद समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कांड में प्रयोग किया गया बैंक अकाउंट के डिटेल और सिम कार्ड बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: रांची के डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख की ठगी, एक महीने में हो चुकी है 62 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: बीस युवक गिरोह बनाकर कर रहे थे साइबर क्राइम, एक गिरफ्तार, 19 साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

रांची: सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच टीम को ठगी मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. टीम ने बेहतर इन्वेस्टमेंट में मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से 39 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसका लिंक थाईलैंड से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि ठगी की शिकार एक महिला ने साइबर क्राइम ब्रांच में आरोपी समीर अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद मात्र 10 दिनों में 90 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी समीर अंसारी को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

इंस्टाग्राम एप के जरिए महिला को फंसाया

साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने एक विज्ञापन दिया था. जिसमें यह बताया गया था उनके स्कीम में निवेश करने पर कम समय में बेहतर रिटर्न मिलेगा. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर एक महिला ने व्हाट्सएप एप के जरिए जुड़कर एंड विजडम इन स्टॉक के ग्रुप में अपना पैसा लगा दिया. इतना ही नहीं साइबर अपराधियों के कहने पर महिला ने एक्युप्रो नाम के एप में अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोला और उसके जरिए अपने निवेश किए गए राशि को 10 गुना होने का सपना देखने लगी. इस दरमियान साइबर अपराधियों ने महिला को प्रलोभन दे देकर उनसे 39 लाख रुपये अवैध रूप से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर ट्रेडिंग कंपनी को बंद कर दिया. महिला ने जब साइबर अपराधी से संपर्क करने की कोशिश की तो जो फोन नंबर उन्हें उपलब्ध करवाया गया था वह बंद मिला. इसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे ठग की शिकार हुई है और फिर महिला ने साइबर क्राइम ब्रांच पहुंची और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी.

मनी ट्रेल से पकड़ा गया साइबर अपराधी

सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तब उन्हें पता चला कि देश के अन्य राज्य हरियाणा,पंजाब ,तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ ,चंडीगढ़ ,उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक से भी इसी गिरोह के द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. गिरोह के द्वारा मात्र 10 दिनों में अलग-अलग राज्य के लोगों से 90 लाख रुपए की ठगी की गई थी. साइबर क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि जांच के दौरान सबसे पहले साइबर अपराधियों के मनी ट्रेल को खंगाला गया, जिससे यह पता चला कि थाईलैंड के एक व्यक्ति के द्वारा भारत में बैठे अपने एजेंट के माध्यम से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. साइबर क्राइम ब्रांच के टेक्निकल टीम की मदद से यह जानकारी हासिल हुई कि कांड में शामिल एक साइबर अपराधी धनबाद का रहने वाला है. जिसके बाद धनबाद में छापेमारी की गई और साइबर अपराधी मोहम्मद समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कांड में प्रयोग किया गया बैंक अकाउंट के डिटेल और सिम कार्ड बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: रांची के डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख की ठगी, एक महीने में हो चुकी है 62 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: बीस युवक गिरोह बनाकर कर रहे थे साइबर क्राइम, एक गिरफ्तार, 19 साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.