आगरा: साइबर क्रिमिनल अब पुलिसकर्मी बनकर ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल ने आगरा के आयकर कर्मचारी से 1.20 लाख की ठगी की है. साइबर क्रिमिनल ने पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के बेटे को लड़की के अपहरण में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अंजान नंबर से आया था फोन: सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषि पुरम निवासी उमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आयकर विभाग में कर्मचारी हैं. उनके दो बेटे हैं. एक बेटा पास रहता है और दूसरा बेटा मुरादनगर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. उमेश ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान मोबाइल नंबर से काॅल आई. काॅल करने वाले ने खुद का परिचय दारोगा विजय कुमार बताया. कहा, आपके बेटे ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर एक लड़की का अपहरण किया है. आपका बेटा इस मामले में फंस गया हैं. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया और कहां हो यह पूछकर काॅल कट कर दिया. इसके बाद जब दूसरे बेटे को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. जिससे वह घबरा गया.
इसे भी पढ़े-साइबर क्रिमिनल ने ट्रेडिंग गुरु बनकर सिपाही से 35 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे बनाया शिकार
दोबारा काॅल किया तो ठगे गए: उमेश ने पुलिस को बताया कि मैं डर गया. इस पर को दारोगा बताने वाले के मोबाइल पर काॅल किया. जिस पर उसने कहा कि बेटा अपने दोस्तों के चक्कर में गलत फंस रहा है. यदि उसे छुड़ाना है तो रुपये देने होंगे. इसके बाद उसने छह बार में 1.20 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवा लिया. इसके बाद जब दोबारा बेटे को काॅल किया तो पता चला कि वह परीक्षा दे रहा था. इसलिए, मोबाइल बंद कर लिया था. इस पर ठगी की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल और थाना सिकंदरा को दी.
दूसरे कर्मचारियों को किया ठगी का कॉल: पीड़ित उमेश ने बताया कि सोमवार को कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के पास भी साइबर क्रिमिनल ने ठगी के लिए कॉल किया. लेकिन उस कर्मचारी को बेटा नहीं है, इसलिए वह समझ गया. एक कर्मचारी की शादी ही नहीं हुई थी. इसके बाद से कार्यालय के कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर ठग और ठगी के बारे में जानकारी दी है.
मुकदमा दर्ज, तलाश जारी: सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि उमेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को दी गई है. मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़े-Agra News: साइबर क्रिमिनल ने टोल कंपनी के खाते से पार किए 5.53 लाख रुपये, ऐसे लगाया चूना