गिरिडीह: साइबर थाना में पदस्थापित एक जवान की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के हरसिंगरायडीह के समीप की है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान रांची के सिल्ली निवासी 57 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
ऐसे हुई घटना
बताया जाता हैं कि 99 बैच का सिपाही जितेंद्र कुमार बुलेट से ड्यूटी के लिए साइबर थाना जा रहे थे. रास्ते में मां गौरी नामक बस ने जितेंद्र को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही जितेंद्र बाइक से नीचे सड़क पर गिर गया. इसके बाद बस का पहिया जितेंद्र के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दूसरी तरफ सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, साइबर थाना प्रभारी, सार्जेन्ट मेजर राजेश रंजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इधर, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई. मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ हैं. मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि जिस बस ने धक्का मारा है, उसे कब्जे में ले लिया गया है. इसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सरायकेला में एक कमरे में पड़ा मिला दंपती का शव, पति द्वारा पत्नी की हत्या की जतायी जा रही आशंका
ये भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही बहाली: ड्यूटी पर लगाए गए एक पुलिस जवान की भी हुई मौत, तबीयत थी खराब