पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 13 वर्षीय आदिम जनजाति लड़की की बिहार के सासाराम में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लिया है और रामगढ़ थाना की पुलिस से रिपोर्ट मांगा है. इधर नाबालिग लड़की के शव का पोस्टमार्टम रांची के रिम्स में किया जा रहा है. जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसल पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र की13 वर्षीय आदिम जनजाति लड़की मानव तस्करी की शिकार हुई थी. आठ महीने पहले नाबालिग को बिहार के सासाराम के एक ईंट भट्ठा में काम करने के लिए गांव का एक ठेकेदार ले गया था. नाबालिग के पिता की मौत हो गई थी, जबकि मां ने दूसरी शादी कर ली थी. तीन जून को नाबालिग का शव लेकर ठेकेदार और कुछ लोग गांव में पहुंचे थे. सभी ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी लू लगने से मौत हो गई है. ठेकेदार ने अन्य लोगों के सहयोग से शव को दफना दिया था.
पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की मां को हुई. पीड़िता की मां ने पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ थाना को दिया था. मां ने पुलिस को बताया कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार और बिहार के सासाराम के ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता के शव को दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया था. एमएमसीएच ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स रेफर कर दिया था.
पीड़िता का पोस्टमार्टम रांची के रिम्स में किया जा रहा है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है - नीलेश कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़
सीडब्ल्यूसी ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है और अपने यहां मामले को दर्ज किया है. पूरे मामले में रामगढ़ थाना की पुलिस से एफआईआर की कॉपी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की डिटेल मांगी गई है- धीरेंद्र किशोर, सदस्य, सीडब्ल्यूसी
ये भी पढ़ेंः
रांची के नामकुम में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिग - Rape in Ranchi