रांची/कोलकाताः बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण की शुरुआत हुई. जिसके उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
सीएम हेमंत ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स , उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया. मंच पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ता बनता है. निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं.
अन्य सेक्टर में भी अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला- संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्र में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है, ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी यह राज्य आगे बढ़ सकता है. कला- संस्कृति के मामले में झारखंड की गिनती समृद्ध राज्यों में होती है. यहां के नेचुरल ब्यूटी को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में भी झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप झारखंड आएं, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी.
50000 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस
बता दें कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50000 करोड़ का निवेश करेगी. इससे राज्य में करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें-