ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को किया संबोधित, उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आने का दिया निमंत्रण - BUSINESS SUMMIT 2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों को आमंत्रित किया.

Bengal Global Business Summit
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के उद्घाटन समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2025, 6:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 7:55 PM IST

रांची/कोलकाताः बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण की शुरुआत हुई. जिसके उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

सीएम हेमंत ने किया संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स , उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया. मंच पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ता बनता है. निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं.

CM Hemant Soren In Business Summit
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से गुफ्तगू करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट में मुझे देश -विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. इससे यह जानने- समझने का अवसर मिलेगा कि निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. मैं इसी आशा और उम्मीद से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट - 2025 में आए उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं. आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड राज्य भी तेजी से आगे बढ़े.
Bengal Global Business Summit
बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट में सीएम हेमंत सोरेन (फोटो-ईटीवी भारत)
देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का अहम रोलमुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जहां देश का लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन पाया जाता है. कई खनिज और उद्योगों के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स का झारखंड सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था में यह राज्य अहम भूमिका निभाता रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कई खनिज आधारित उद्योग लंबे समय से स्थापित हैं. कई औद्योगिक घरानों ने यहां निवेश किया है. लेकिन, वर्तमान परिवेश में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है. इसके लिए यहां नए-नए उद्योग लगे, इसके लिए नए सिरे से पहल कर रहे हैं.

अन्य सेक्टर में भी अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला- संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्र में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है, ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी यह राज्य आगे बढ़ सकता है. कला- संस्कृति के मामले में झारखंड की गिनती समृद्ध राज्यों में होती है. यहां के नेचुरल ब्यूटी को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में भी झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप झारखंड आएं, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी.

50000 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस

बता दें कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50000 करोड़ का निवेश करेगी. इससे राज्य में करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें-

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी - LABOR MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

झारखंड में हालात ऐसे रहे तो उद्योग लगाना होगा मुश्किल, व्यवसायियों ने बताई सिस्टम की खामियां - झारखंड का उद्योग विभाग

निवेश का लक्ष्य पूरा करने के लिए उद्योग सचिव ने की बैठक, व्यवसायियों ने लगाई शिकायतों की झड़ी - नई औद्योगिक नीति 2021

रांची/कोलकाताः बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण की शुरुआत हुई. जिसके उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

सीएम हेमंत ने किया संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स , उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया. मंच पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ता बनता है. निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं.

CM Hemant Soren In Business Summit
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से गुफ्तगू करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट में मुझे देश -विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. इससे यह जानने- समझने का अवसर मिलेगा कि निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. मैं इसी आशा और उम्मीद से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट - 2025 में आए उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं. आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड राज्य भी तेजी से आगे बढ़े.
Bengal Global Business Summit
बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट में सीएम हेमंत सोरेन (फोटो-ईटीवी भारत)
देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का अहम रोलमुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जहां देश का लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन पाया जाता है. कई खनिज और उद्योगों के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स का झारखंड सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था में यह राज्य अहम भूमिका निभाता रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कई खनिज आधारित उद्योग लंबे समय से स्थापित हैं. कई औद्योगिक घरानों ने यहां निवेश किया है. लेकिन, वर्तमान परिवेश में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है. इसके लिए यहां नए-नए उद्योग लगे, इसके लिए नए सिरे से पहल कर रहे हैं.

अन्य सेक्टर में भी अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला- संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्र में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है, ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी यह राज्य आगे बढ़ सकता है. कला- संस्कृति के मामले में झारखंड की गिनती समृद्ध राज्यों में होती है. यहां के नेचुरल ब्यूटी को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में भी झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप झारखंड आएं, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी.

50000 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस

बता दें कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50000 करोड़ का निवेश करेगी. इससे राज्य में करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें-

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी - LABOR MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

झारखंड में हालात ऐसे रहे तो उद्योग लगाना होगा मुश्किल, व्यवसायियों ने बताई सिस्टम की खामियां - झारखंड का उद्योग विभाग

निवेश का लक्ष्य पूरा करने के लिए उद्योग सचिव ने की बैठक, व्यवसायियों ने लगाई शिकायतों की झड़ी - नई औद्योगिक नीति 2021

Last Updated : Feb 5, 2025, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.