ETV Bharat / state

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा से सदस्यों ने की मारपीट, दस्तावेज में छेड़खानी के लगाए आरोप - Assault case with CWC chairman - ASSAULT CASE WITH CWC CHAIRMAN

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा ने समिति के सदस्यों कविता शर्मा, माजिद शरीफ एवं सोनपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एक मामले में दर्ज बयानों को हटवाने के दबाव के चलते मारपीट की गई.

CWC chairman Madhu Sharma
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 7:26 PM IST

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने सदस्यों पर लगाया मारपीट का आरोप

धौलपुर. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा के साथ समिति की सदस्य कविता शर्मा, माजिद शरीफ एवं सोनपाल ने मारपीट कर दी. मारपीट में चोटिल अध्यक्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अध्यक्ष ने दस्तावेजों में छेड़खानी के आरोप लगाए हैं. मारपीट करने वाले तीनों सदस्यों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ऑफिस में बैठी हुई थी. इसी दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य कविता शर्मा, माजिद शरीफ एवं सोनपाल पहुंच गए. तीनों सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों के मांगने की डिमांड रखी थी. जब फाइलों को देने का विरोध किया, तो सदस्य कविता शर्मा आग बबूला हो गई. इसके बाद तीनों सदस्यों ने गालीगलौज करना शुरू कर दिया.

पढ़ें: दलित दंपती के साथ की मारपीट, छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - Dalit Couple Assaulted

मधु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदस्य माजिद शरीफ एवं सोनपाल ने हाथ पकड़ लिए और कविता शर्मा ने कांच के गिलास से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि तीनों सदस्य मारपीट कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑफिस से उठाकर फरार हो गए. घायल मधु शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर और हाथ में चोट होना बताया गया है. अध्यक्ष ने नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का मेडिकल भी कराया जाएगा.

पढ़ें: बीडीओ से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी सरपंच के ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

बाल श्रमिकों की थी महत्वपूर्ण फाइल: हाल ही में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए जिले भर में फैक्ट्री, मैरिज गार्डन एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर एक अभियान चलाया था. अभियान के अंतर्गत बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से करीब 15 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था. मधु शर्मा ने मुकदमे के संदर्भ में रिपोर्ट बनाई गई थी. बाल श्रमिकों के बयान भी दर्ज कराए गए थे. मधु शर्मा का आरोप है कि फाइलों में दर्ज बयानों को हटाने के लिए कविता शर्मा, मजीद शरीफ एवं सोनपाल की आरे से दबाव बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने हमला किया है.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने सदस्यों पर लगाया मारपीट का आरोप

धौलपुर. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा के साथ समिति की सदस्य कविता शर्मा, माजिद शरीफ एवं सोनपाल ने मारपीट कर दी. मारपीट में चोटिल अध्यक्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अध्यक्ष ने दस्तावेजों में छेड़खानी के आरोप लगाए हैं. मारपीट करने वाले तीनों सदस्यों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ऑफिस में बैठी हुई थी. इसी दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य कविता शर्मा, माजिद शरीफ एवं सोनपाल पहुंच गए. तीनों सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों के मांगने की डिमांड रखी थी. जब फाइलों को देने का विरोध किया, तो सदस्य कविता शर्मा आग बबूला हो गई. इसके बाद तीनों सदस्यों ने गालीगलौज करना शुरू कर दिया.

पढ़ें: दलित दंपती के साथ की मारपीट, छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - Dalit Couple Assaulted

मधु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदस्य माजिद शरीफ एवं सोनपाल ने हाथ पकड़ लिए और कविता शर्मा ने कांच के गिलास से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि तीनों सदस्य मारपीट कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑफिस से उठाकर फरार हो गए. घायल मधु शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर और हाथ में चोट होना बताया गया है. अध्यक्ष ने नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का मेडिकल भी कराया जाएगा.

पढ़ें: बीडीओ से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी सरपंच के ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

बाल श्रमिकों की थी महत्वपूर्ण फाइल: हाल ही में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए जिले भर में फैक्ट्री, मैरिज गार्डन एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर एक अभियान चलाया था. अभियान के अंतर्गत बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से करीब 15 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था. मधु शर्मा ने मुकदमे के संदर्भ में रिपोर्ट बनाई गई थी. बाल श्रमिकों के बयान भी दर्ज कराए गए थे. मधु शर्मा का आरोप है कि फाइलों में दर्ज बयानों को हटाने के लिए कविता शर्मा, मजीद शरीफ एवं सोनपाल की आरे से दबाव बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने हमला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.