ETV Bharat / state

रायपुर में सजा होली का बाजार, डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड, दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद - Holi market in Raipur - HOLI MARKET IN RAIPUR

राजधानी रायपुर में होली का बाजार सज चुका है. रायपुर के बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार यहां डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल की काफी डिमांड है.

Holi market in Raipur
रायपुर में सजा होली का बाजार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:02 PM IST

दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद

रायपुर: पूरे देश में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है. लोग होली की खरीदारी कर रहे हैं. रंग-गुलाल के साथ ही पिचकारियों का बाजार भी सज चुका है. इस बीच छत्तीसगढ़ भी होली के रंग में रंगा हुआ है. रायपुर के बाजारों की अगर बात करें तो यहां रंग-गुलाल के साथ ही अलग-अलग डिजाइन की पिचकारियों का बाजार सज चुका है. यहां के बाजारों में सबसे ज्यादा लोगों को कार्टून वाली पिचकारी पसंद आ रही है. इसके साथ ही हर्बल गुलाल की डिमांड काफी अधिक है. ऐसे में दुकानदारों को भी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल से पटा बाजार : पूरे देश में 25 मार्च सोमवार के दिन होली का पर्व मनाया जाएगा. इसके ठीक 1 दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन है. होलिका दहन के दिन से ही कई लोग होली खेलना शुरू कर देते हैं. इस लिहाज से होली दो दिनों तक मनाई जाएगी. होली पर्व को लेकर रायपुर का बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. बच्चों के साथ ही बड़े-बुजुर्ग भी होली को लेकर काफी उत्साहित हैं. बाजार में रंग-गुलाल के साथ ही बच्चों के लिए तरह-तरह की पिचकरियां बिक रही है. साथ ही कलरफुल टोपी और विग भी बाजार में उपलब्ध है. रायपुर के बाजारों में सबसे ज्यादा डिमांड हर्बल गुलाल की है.

Holi market in Raipur
जानिए क्या कहते हैं रायपुर के दुकानदार

जानिए क्या कहते हैं दुकानदार: होली के बाजार को लेकर रायपुर के एक दुकानदार मोहम्मद शेख खान ने ईटीवी भारत को बताया कि, "इस साल होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दो-तीन दिन पहले मौसम खराब हो गया था, जिसके कारण ग्राहकी थोड़ी मार खा गई थी. अब फिर से दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. रंगों के इस त्यौहार में बच्चे भी पीछे नहीं है. बच्चों के पिचकारी के लिए खासकर इलेक्ट्रिक वाली गन, माउजर वाली गन, म्यूजिक वाली गन बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही टैंक वाली भी पिचकारी बच्चों को पसंद आ रही है. कार्टून वाले पिचकारी में पोकेमोन, स्पाइडर-मैन जैसी पिचकारियां बच्चों को भा रही है. इन पिचकारियों की कीमत 100 रुपये से लेकर लगभग 1200 रुपये तक है. पिछले साल की तुलना में इस साल भी दाम में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आया है."

Holi market in Raipur
दुकानदारों की बढ़ीं उम्मीदें

इस बार होली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों का एग्जाम खत्म हो गया है. साथ ही मौसम भी पूरी तरह से बदला-बदला सा है. ऐसे में इस बार होली में अच्छे कारोबार की उम्मीद है. होली त्यौहार को लेकर चिल्लर और थोक बाजार भी अच्छा चल रहा है. भूत और ड्रैगन वाली विग लोग खरीद रहे हैं. इसके साथ ही हर्बल, सुगंधित और नेचुरल गुलाल की डिमांड ग्राहक कर रहे हैं. -अब्दुल कादर, दुकानदार

बाजार में ग्राहकों की भीड़: वहीं, रायपुर के दुकानदार आसिफ खान ने बताया कि "अब तक होलसेल का मार्केट काफी अच्छा चला है, लेकिन पिछले दो दिनों से चिल्लर मार्केट में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में ग्राहकों की रौनक भी बढ़ गई है. बच्चों के लिए खास खिलौना, पिचकारी, बम, प्रेशर गन भी मौजूद है. पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 5 फीसद की वृद्धि देखने को मिल रही है."

Holi market in Raipur
होली में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

बता दें कि रायपुर के बाजारों में लोग कार्टून वाली पिचकारी के साथ ही हर्बल गुलाल और टोपी के साथ विग की डिमांड कर रहे हैं. यहां हर दिन ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में इस बार रायपुर के दुकानदारों को होली में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

भिलाई की महिलाएं फूल-फल और पत्तों से बना रहीं हर्बल गुलाल
होली पर बन रहा चंद्र ग्रहण और सूर्य-राहु की युति, सभी राशियों के जातकों के लिए खतरे की घंटी ! - Holi 2024
गांव को महामारी से बचाने होली से पहले मुर्गी का होता है मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में श्रृंगार

दुकानदारों को बंपर कमाई की उम्मीद

रायपुर: पूरे देश में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है. लोग होली की खरीदारी कर रहे हैं. रंग-गुलाल के साथ ही पिचकारियों का बाजार भी सज चुका है. इस बीच छत्तीसगढ़ भी होली के रंग में रंगा हुआ है. रायपुर के बाजारों की अगर बात करें तो यहां रंग-गुलाल के साथ ही अलग-अलग डिजाइन की पिचकारियों का बाजार सज चुका है. यहां के बाजारों में सबसे ज्यादा लोगों को कार्टून वाली पिचकारी पसंद आ रही है. इसके साथ ही हर्बल गुलाल की डिमांड काफी अधिक है. ऐसे में दुकानदारों को भी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

डिजाइनर पिचकारी और हर्बल गुलाल से पटा बाजार : पूरे देश में 25 मार्च सोमवार के दिन होली का पर्व मनाया जाएगा. इसके ठीक 1 दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन है. होलिका दहन के दिन से ही कई लोग होली खेलना शुरू कर देते हैं. इस लिहाज से होली दो दिनों तक मनाई जाएगी. होली पर्व को लेकर रायपुर का बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. बच्चों के साथ ही बड़े-बुजुर्ग भी होली को लेकर काफी उत्साहित हैं. बाजार में रंग-गुलाल के साथ ही बच्चों के लिए तरह-तरह की पिचकरियां बिक रही है. साथ ही कलरफुल टोपी और विग भी बाजार में उपलब्ध है. रायपुर के बाजारों में सबसे ज्यादा डिमांड हर्बल गुलाल की है.

Holi market in Raipur
जानिए क्या कहते हैं रायपुर के दुकानदार

जानिए क्या कहते हैं दुकानदार: होली के बाजार को लेकर रायपुर के एक दुकानदार मोहम्मद शेख खान ने ईटीवी भारत को बताया कि, "इस साल होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दो-तीन दिन पहले मौसम खराब हो गया था, जिसके कारण ग्राहकी थोड़ी मार खा गई थी. अब फिर से दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. रंगों के इस त्यौहार में बच्चे भी पीछे नहीं है. बच्चों के पिचकारी के लिए खासकर इलेक्ट्रिक वाली गन, माउजर वाली गन, म्यूजिक वाली गन बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही टैंक वाली भी पिचकारी बच्चों को पसंद आ रही है. कार्टून वाले पिचकारी में पोकेमोन, स्पाइडर-मैन जैसी पिचकारियां बच्चों को भा रही है. इन पिचकारियों की कीमत 100 रुपये से लेकर लगभग 1200 रुपये तक है. पिछले साल की तुलना में इस साल भी दाम में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आया है."

Holi market in Raipur
दुकानदारों की बढ़ीं उम्मीदें

इस बार होली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों का एग्जाम खत्म हो गया है. साथ ही मौसम भी पूरी तरह से बदला-बदला सा है. ऐसे में इस बार होली में अच्छे कारोबार की उम्मीद है. होली त्यौहार को लेकर चिल्लर और थोक बाजार भी अच्छा चल रहा है. भूत और ड्रैगन वाली विग लोग खरीद रहे हैं. इसके साथ ही हर्बल, सुगंधित और नेचुरल गुलाल की डिमांड ग्राहक कर रहे हैं. -अब्दुल कादर, दुकानदार

बाजार में ग्राहकों की भीड़: वहीं, रायपुर के दुकानदार आसिफ खान ने बताया कि "अब तक होलसेल का मार्केट काफी अच्छा चला है, लेकिन पिछले दो दिनों से चिल्लर मार्केट में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में ग्राहकों की रौनक भी बढ़ गई है. बच्चों के लिए खास खिलौना, पिचकारी, बम, प्रेशर गन भी मौजूद है. पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 5 फीसद की वृद्धि देखने को मिल रही है."

Holi market in Raipur
होली में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

बता दें कि रायपुर के बाजारों में लोग कार्टून वाली पिचकारी के साथ ही हर्बल गुलाल और टोपी के साथ विग की डिमांड कर रहे हैं. यहां हर दिन ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में इस बार रायपुर के दुकानदारों को होली में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

भिलाई की महिलाएं फूल-फल और पत्तों से बना रहीं हर्बल गुलाल
होली पर बन रहा चंद्र ग्रहण और सूर्य-राहु की युति, सभी राशियों के जातकों के लिए खतरे की घंटी ! - Holi 2024
गांव को महामारी से बचाने होली से पहले मुर्गी का होता है मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में श्रृंगार
Last Updated : Mar 22, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.