वाराणसी : काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब जो भी पर्यटक सारनाथ जाएंगे, उन्हें भगवान बुद्ध की जीवनी एक नए स्वरूप में नजर आएगी. सारनाथ में आयोजित लाइट एंड साउंड शो अब एक नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा. जहां बाकायदा हिंदी अंग्रेजी के साथ लोग पाली भाषा में भी भगवान बुद्ध की जीवनी को देख और समझ सकेंगे.
हिंदी-अंग्रेजी के साथ पाली भाषा में भी चलेगा शो : उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के अनुसार लाइट एंड साउंड शो के पुराने स्क्रिप्ट को बेहतर बनाया जा रहा है. इसमें भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवनी लाइट एंड साउंड शो के द्वारा लगभग 35 से 40 मिनट में पर्यटकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी. अभी ये शो हिंदी और इंग्लिश भाषा में चलेगा, लेकिन भविष्य में इसमें पाली भाषा भी जुड़ जाएगा.
18 करोड़ रुपये से होगा आधुनिकीकरण : उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. नए व्यवस्था के तहत अब एनालॉग नार्मल की जगह, एनालॉग डिजिटल सराउंड सिस्टम और एडवांस लेज़र बेस्ड तकनीक से लाइट एंड शो दिखाया जाएगा. नई टेक्नॉलजी से संचालित होने वाले शो में आवाज और पिक्चर की क्वालिटी काफी उच्च गुणवक्ता की होगी.
यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर रोज होगा लाइट एंड साउंड शो