कवर्धा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा सोमवार को कवर्धा पहुंचे. विजय शर्मा ने यहां साध राम यादव के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने कहा कि हत्याकांड में जो भी दोषी शामिल हैं. उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा. शनिवार को लालपुर नर्सरी इलाके में अधेड़ साध राम यादव की हत्या पांच बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद कर दी थी. डिप्टी सीएम ने परिवार वालों से मुलाकत कर उनको पांच लाख का चेक भी आर्थिक मदद के तौर पर सौंपा.
पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद: डिप्टी सीएम ने कहा कि पांच लाख की आर्थिक मदद जरूर परिवार वालों को दी जा रही है. लेकिन ये उनकी जिंदगी से बढ़कर नहीं है. पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द जल्द दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. डिप्टी सीएम ने परिवार को भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद के लिए सरकार तैयार है. पीड़ित परिवार की ओर मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग भी कई गई.
मामूली विवाद में हुई थी हत्या: पुलिस के मुताबिक साधराम यादव 20 जनवरी के दिन लालपुर नर्सरी के पास से गुजर रहे थे, इसी दौरान पहले से रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर पांच लोग अड्डाबाजी कर रहे थे. साध राम ने लोगों से कहा कि वो बीच सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ा करें. मामूली सी बात हत्यारों को नागवार गुजरी और उन्होने साध राम की हत्या गला रेतकर कर दी. हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों के परिजनों का कहना है कि सभी को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने परिजनों के आरोप पर कहा है कि कोर्ट सबूतों और गवाहों के आधार पर अपना फैसला करेगा ये सबको विश्वास है.