ETV Bharat / state

सीयू धर्मशाला का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित, मिलेगी 8 करोड़ की ग्रांट - CU CENTER OF EXCELLENCE

सीयू धर्मशाला को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित किया गया है. ट्राइबल विषय पर दी गई प्रेजेंटेशन के आधार पर ये चयन हुआ है.

केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला
केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 6:46 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित किया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत सीयू को मिलने वाले प्रोजेक्ट के अंतर्गत करीब 8 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है. ट्राइबल विषय पर प्रस्तुत प्रेजेंटेशन के आधार पर सीयू एचपी को सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित किया गया है.

गौरतलब है कि सीयू एचपी को ए प्लस यूनिवर्सिटी के बाद इस संस्थान को रिसर्च यूनिवर्सिटी में कन्वर्ट करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके चलते संस्थान ने रिसर्च पर फोकस किया. पिछले दो साल में सीयू को करीब 8 करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं. रिसर्च में भी सीयू के पेटेंट बढ़ रहे हैं, अब तक टूरिज्म विषय में 8 पेटेंट सीयू के हो चुके हैं.

सीयू धर्मशाला का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित (ETV BHARAT)

कैसे हुआ चयन

केंद्रीय पंचायती राज और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर ट्राइबल और शिक्षा विषय पर देश भर की 16 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से ट्राइबल एरिया में क्या नया किया जा सकता है इसके संबंध में प्रपोजल मांगी थी, जिसमें सीयू एचपी ने भी प्रपोजल भेजी थी. इन प्रपोजल की पहली स्क्रीनिंग के आधार पर 8 यूनिवर्सिटीज को चिन्हित किया गया था, जबकि दूसरी स्क्रीनिंग के आधार पर 4 यूनिवर्सिटीज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित की गई हैं.

ट्राइबल में काम रहे सीयू के विद्यार्थी-शोधार्थी

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज द्वारा भेजे गए प्रपोजल के बाद दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीयू एचपी के वीसी प्रो. सत प्रकाश बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने ट्राइबल एरिया में सीयू की ओर से किए जा रहे कार्यों का हवाला दिया. बैठक में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के 2 जिले पूरी तरह से ट्राइबल हैं, जहां पर सीयू एचपी के विद्यार्थी, शोधार्थी और कुछ फेकल्टी मेंबर्स पहले से काम कर रहे हैं.

ट्राइबल में काम का गैप होगा दूर

जानकारी के अनुसार ट्राइबल एरिया में सीयू एचपी की ओर से किए जा रहे कामों में फाइनेंस की कमी से जो गैप रह गया था, उसके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत मिलने वाले प्रोजेक्ट के तहत पूरा होने की उम्मीद है, क्योंकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चिन्हित होने पर सीयू को 7 से 8 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है.

सीयू हिमाचल प्रदेश के उप-कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने कहा कि, 'केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की प्रपोजल पंचायती राज और शिक्षा मंत्रालय को अच्छी लगी, जिस पर देश भर के 4 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को 25 अक्टूबर को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया था, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने भी अपनी प्रेजेंटेशन दी, जिसके आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित कर लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चिन्हित होने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को करीब 8 करोड़ रुपये ग्रांट मिलने की संभावना है.'

ये भी पढ़ें: वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना से संवरेगा छात्रों का भविष्य, 1 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा एजुकेशन लोन

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित किया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत सीयू को मिलने वाले प्रोजेक्ट के अंतर्गत करीब 8 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है. ट्राइबल विषय पर प्रस्तुत प्रेजेंटेशन के आधार पर सीयू एचपी को सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित किया गया है.

गौरतलब है कि सीयू एचपी को ए प्लस यूनिवर्सिटी के बाद इस संस्थान को रिसर्च यूनिवर्सिटी में कन्वर्ट करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके चलते संस्थान ने रिसर्च पर फोकस किया. पिछले दो साल में सीयू को करीब 8 करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं. रिसर्च में भी सीयू के पेटेंट बढ़ रहे हैं, अब तक टूरिज्म विषय में 8 पेटेंट सीयू के हो चुके हैं.

सीयू धर्मशाला का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित (ETV BHARAT)

कैसे हुआ चयन

केंद्रीय पंचायती राज और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर ट्राइबल और शिक्षा विषय पर देश भर की 16 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से ट्राइबल एरिया में क्या नया किया जा सकता है इसके संबंध में प्रपोजल मांगी थी, जिसमें सीयू एचपी ने भी प्रपोजल भेजी थी. इन प्रपोजल की पहली स्क्रीनिंग के आधार पर 8 यूनिवर्सिटीज को चिन्हित किया गया था, जबकि दूसरी स्क्रीनिंग के आधार पर 4 यूनिवर्सिटीज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित की गई हैं.

ट्राइबल में काम रहे सीयू के विद्यार्थी-शोधार्थी

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज द्वारा भेजे गए प्रपोजल के बाद दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीयू एचपी के वीसी प्रो. सत प्रकाश बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने ट्राइबल एरिया में सीयू की ओर से किए जा रहे कार्यों का हवाला दिया. बैठक में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के 2 जिले पूरी तरह से ट्राइबल हैं, जहां पर सीयू एचपी के विद्यार्थी, शोधार्थी और कुछ फेकल्टी मेंबर्स पहले से काम कर रहे हैं.

ट्राइबल में काम का गैप होगा दूर

जानकारी के अनुसार ट्राइबल एरिया में सीयू एचपी की ओर से किए जा रहे कामों में फाइनेंस की कमी से जो गैप रह गया था, उसके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत मिलने वाले प्रोजेक्ट के तहत पूरा होने की उम्मीद है, क्योंकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चिन्हित होने पर सीयू को 7 से 8 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है.

सीयू हिमाचल प्रदेश के उप-कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने कहा कि, 'केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की प्रपोजल पंचायती राज और शिक्षा मंत्रालय को अच्छी लगी, जिस पर देश भर के 4 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को 25 अक्टूबर को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया था, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने भी अपनी प्रेजेंटेशन दी, जिसके आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चिन्हित कर लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चिन्हित होने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को करीब 8 करोड़ रुपये ग्रांट मिलने की संभावना है.'

ये भी पढ़ें: वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना से संवरेगा छात्रों का भविष्य, 1 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा एजुकेशन लोन

Last Updated : Nov 16, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.