मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए हैं. एक बाइक से आए तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
मोतिहारी में सीएसपी संचालक से लाखों की लूट: मामले के उद्भेदन के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सतपीपरा गांव के रहने वाले चंदन कुमार, पनटोका में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी का संचालन करता है. वह प्रत्येक दिन की तरह सीएसपी में काम कर रहा था.
हथियार के बल पर लूटपाट: उसी समय अपाची बाइक से आए तीन युवक सीएसपी के अंदर आए और हथियार के बल पर कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूटकर फरार हो गए. संचालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
एसआईटी का गठन: एसपी स्वर्ण प्रभात ने लूट की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी समेत स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया है.
"घटना की जांच की जा रही है. घटना के उद्भेदन के लिए रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएचओ रामगढ़वा और रक्सौल के अलावा डीआईओ की टीम बनाई गई है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा."-स्वर्ण प्रभात,एसपी
ये भी पढ़ें
बक्सर में 8 घंटे के अंदर दो बड़े क्राइम, CSP संचालक और एक शख्स से लाखों की लूट - Buxar Loot