ETV Bharat / state

नालंदा में चुनावी ड्यूटी में तैनात हवलदार की संदिग्ध मौत, राजगीर पुलिस अकादमी में भी CRPF जवान ने की खुदकुशी - Nalanda Police

Policeman Died In Nalanda: नालंदा में बी-सैप हवलदार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. हवलदार चुनावी ड्यूटी में तैनात था. वहीं, राजगीर पुलिस अकादमी में CRPF जवान ने आत्महत्या कर ली है. दोनों की मौत से पुलिस अकादमी में हड़कंप मच गया है.

Policeman Died In Nalanda
नालंदा में चुनावी ड्यूटी में तैनात हवलदार की संदिग्ध मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 3:08 PM IST

नालंदा: नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोहसराय थाना क्षेत्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मतगणना के लिए विधि व्यवस्था में तैनात ड्यूटी करने आए एक बी-सैप हवलदार की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र चाड़ गांव निवासी कपिल देव शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार है. मृतक के दो पुत्र है.

चुनावी ड्यूटी में थे तैनात: वहीं, इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि जवान का रोहतास बी-सैप के हवलदार थे. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र में ड्यूटी मिली थी. रविवार को ड्यूटी पूरा कमरे आए और आराम करने के लिए चादर बेड पर चढ़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिप्रेशन में आकर खुदकुशी: वहीं, दूसरी घटना राजगीर पुलिस अकादमी का है जहां एक CRPF के जवान ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह एक्सरसाइज के लिए कैम्प में पहुंचे और दोस्त नहीं पहुंचे तो देखने गए. तो देखा कि उसका शव लटका हुआ है. जिससे पुलिस अकादमी में हड़कंप मच गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: आनन फ़ानन इलाज के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल दिखाने पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक CRPF जवान जम्मू कश्मीर के अर्थिया थाना क्षेत्र सलेहर गांव निवासी स्व. सुभाष चंद्र का 30 वर्षीय पुत्र अमित बजाला के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

छुट्टी नहीं मिलने से तनाव में था: प्रथम दृष्टया मामला छुट्टी से जुड़ा बताया जाता है. पिछले 6 महीने से घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिला तो उससे तनाव में था, इसी बात को लेकर खुदकुशी कर लिया है, लेकिन प्रशासन कुछ भी बताने के परहेज कर रही है. जिससे घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में SSB जवान की मौत, सीने में दर्द के बाद गयी जान, उत्तराखंड में थे पोस्टेड

नालंदा: नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोहसराय थाना क्षेत्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मतगणना के लिए विधि व्यवस्था में तैनात ड्यूटी करने आए एक बी-सैप हवलदार की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र चाड़ गांव निवासी कपिल देव शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार है. मृतक के दो पुत्र है.

चुनावी ड्यूटी में थे तैनात: वहीं, इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि जवान का रोहतास बी-सैप के हवलदार थे. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र में ड्यूटी मिली थी. रविवार को ड्यूटी पूरा कमरे आए और आराम करने के लिए चादर बेड पर चढ़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिप्रेशन में आकर खुदकुशी: वहीं, दूसरी घटना राजगीर पुलिस अकादमी का है जहां एक CRPF के जवान ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह एक्सरसाइज के लिए कैम्प में पहुंचे और दोस्त नहीं पहुंचे तो देखने गए. तो देखा कि उसका शव लटका हुआ है. जिससे पुलिस अकादमी में हड़कंप मच गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: आनन फ़ानन इलाज के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल दिखाने पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक CRPF जवान जम्मू कश्मीर के अर्थिया थाना क्षेत्र सलेहर गांव निवासी स्व. सुभाष चंद्र का 30 वर्षीय पुत्र अमित बजाला के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

छुट्टी नहीं मिलने से तनाव में था: प्रथम दृष्टया मामला छुट्टी से जुड़ा बताया जाता है. पिछले 6 महीने से घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिला तो उससे तनाव में था, इसी बात को लेकर खुदकुशी कर लिया है, लेकिन प्रशासन कुछ भी बताने के परहेज कर रही है. जिससे घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में SSB जवान की मौत, सीने में दर्द के बाद गयी जान, उत्तराखंड में थे पोस्टेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.