पटना: राजधानी पटना के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पहुंचे हुए हैं. वहां उनसे लगातार पूछताछ चल रही है. वहीं लालू यादव के साथ निशा भारती भी पहुंची हुई है. आरजेडी कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उनके समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर नाजर आ रहे हैं. आरजेडी के एमएलसी और बिस्कोमान भवन के अध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद हैं.
आरजेडी कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ईडी दफ्तर के गेट पर गाड़ी से उतरकर अंदर पैदल ही गए. साथ ही बेटी मीसा भारती को गेट पर ही रोक दिया गया. हालांकि मीसा भारती अधिकारी से मिलना चाहती थी लेकिन अधिकारी बाहर नहीं आए. दरअसल पटना प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर जैसे ही लालू प्रसाद यादव के आने की सूचना मिली, बिस्कोमान भवन के चेयरमैन सह राजद एमएलसी सुनील सिंह सहित आरजेडी समर्थकों का जमावड़ा लगा गया. सभी 'लालू यादव मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना' के नारे लगाने लगे.
जारी है लालू यादव से ईडी की पूछताछ: लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती एक साथ गाड़ी में ईडी दफ्तर पहुंचे जहां कई मिंटो तक कार्यलय के गेट पर अंदर जाने का इंतजार करना पड़ा. फिलहाल लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव से ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. भारी संख्या में समर्थक और विधायक भी मौजूद हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही लालू यादव को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा समन भेजा गया था और आज उन्हें बुलाया गया. इसके बाद कल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पढ़ें: लालू और तेजस्वी को ED का बुलावा, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ