पटनाः बिहार के पटना में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी के समर्थक बेली रोड पर बैरिकेडिंग के किनारे दीदार के लिए घंटों खड़े रहे. सभी प्रधानमंत्री की एक झलक पाना चाहते हैं. इनकम टैक्स से लेकर एग्जिबिशन रोड चौराहा तक बेली रोड पूरी तरह से ब्लॉक होने के कारण कई रेल यात्री भी फंसे रहे जो ड्यूटी कर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे.
डाक बंगला चौराहा पहुंचे लोगः हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया था. मीडिया ने भी प्रमुखता से ट्रैफिक प्लान के बारे में लोगों को बताया था कि कब से कब तक बेली रोड पर यातायात बाधित रहेगी. जिसे पटना जंक्शन जाना है उसके लिए वैकल्पिक मार्ग क्या होगा? हालांकि इन सबके बावजूद काफी रेलयात्री डाक बंगला चौराहा पर फंसे रहे.
पीएम को देखने के लिए उत्साहः पीएम सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोड पर आवागमन बाधित कर दिया है. ऐसे में यह लोग निराश हैं, लेकिन कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री को देखने का उत्साह भी है. ड्यूटी से लौटे लोगों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि पीएम आ रहे हैं. अब उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाना था लेकिन रास्ता रोक दिया गया है. वहीं कुछ समर्थक पीएम के रोड शो से उत्साहित भी हैं.
'ऊर्जावान व्यक्ति हैं पीएम': प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए इंतजार कर रही महिलाओं ने बताया कि नरेंद्र मोदी काफी ऊर्जावान व्यक्ति हैं. उनमें नेतृत्व की जो क्षमता है वह प्रभावित करती है. उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. मदर्स डे है और उनके बच्चों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को देखना चाहते हैं तो आ गए. पीएम को करीब से देखने का मौका मिला है. बेली रोड पर सड़क किनारे प्रधानमंत्री की झलक का इंतजार कर रही है.
"प्रधानमंत्री पहली बार पटना आ रहे हैं इसलिए देखने के लिए आयी हूं. आज मडर्स डे भी है ऐसे में पीएम को देखने के लिए आयी हूं. पीएम को हमारी बेस्ट विश है." -मधु कौर, पटना वासी
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में मेगा रोड शो - PM Narendra Modi Road Show Live