ETV Bharat / state

भारत नेपाल सीमा पर बेहोश मिले युवक की हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - Youth Died In Sitamarhi - YOUTH DIED IN SITAMARHI

Youth Died In Sitamarhi: नेपाल में दुकान चलाने वाले एक युवक की सीतामढ़ी में मंगलवार को मौत हो गई. उसकी मौत के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तो वहीं व्यवसाईयों ने अपनी दुकान बंद कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Youth Died In Sitamarhi
भारत नेपाल सीमा पर बेहोश मिले युवक की हुई मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 8:25 PM IST

सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा पर बेहोश अवस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. आक्रोशित परिजनों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, मौत के बाद मेजरगंज प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.

इलाज के दौरान मौत: दरअसल, भारत नेपाल सीमा के पास मौजूद बहेरा बांध के समीप बेहोश अवस्था में मिले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से गुस्साएं परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया और एसपी डीएम डीएसपी को बुलाने की मांग करते रहे. मृतक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोटवा गांव निवासी अरविंद सिंह के 17 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है.

नेपाल में चलाता था दुकान: परिजनों ने बताया कि किशन परोसी देश नेपाल में दुकान चलाता था. इस बीच घटना की रात जब वह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था तो अपनी मां को मोबाइल से फोन कर बताया था कि बाइक के कागजात नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा जबरन एक हजार रुपया ले लिया गया है. वहीं, फोन करने के 40 मिनट बाद भी युवक जब अपने घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुत्र की तलाश में जुट गए.

आक्रोश में दुकानों को किया बंद: खोजबीन के दौरान परिजनों ने किशन को भारत नेपाल की सीमा से सटे बहेरा बांध के पास से बेहोश अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मेजरगंज प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रशासन के विरोध जमकर हंगामा किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, अरविंद सिंह द्वारा जब उसे मेजरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. फिर सीतामढ़ी से भी बेहतर इलाज के लिए युवक को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर रामकृष्ण ने स्थानीय लोग और परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, मामले को लेकर पूछे जाने पर डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला शव - Murder In Sitamarhi

सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा पर बेहोश अवस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. आक्रोशित परिजनों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, मौत के बाद मेजरगंज प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.

इलाज के दौरान मौत: दरअसल, भारत नेपाल सीमा के पास मौजूद बहेरा बांध के समीप बेहोश अवस्था में मिले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से गुस्साएं परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया और एसपी डीएम डीएसपी को बुलाने की मांग करते रहे. मृतक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोटवा गांव निवासी अरविंद सिंह के 17 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है.

नेपाल में चलाता था दुकान: परिजनों ने बताया कि किशन परोसी देश नेपाल में दुकान चलाता था. इस बीच घटना की रात जब वह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था तो अपनी मां को मोबाइल से फोन कर बताया था कि बाइक के कागजात नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा जबरन एक हजार रुपया ले लिया गया है. वहीं, फोन करने के 40 मिनट बाद भी युवक जब अपने घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुत्र की तलाश में जुट गए.

आक्रोश में दुकानों को किया बंद: खोजबीन के दौरान परिजनों ने किशन को भारत नेपाल की सीमा से सटे बहेरा बांध के पास से बेहोश अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मेजरगंज प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रशासन के विरोध जमकर हंगामा किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, अरविंद सिंह द्वारा जब उसे मेजरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. फिर सीतामढ़ी से भी बेहतर इलाज के लिए युवक को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर रामकृष्ण ने स्थानीय लोग और परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, मामले को लेकर पूछे जाने पर डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला शव - Murder In Sitamarhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.