ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़,कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम - आंगनबाड़ी केंद्र

Last Day Of Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा होने बंद हो गए हैं. फॉर्म जमा करने के लिए आखिरी दिन शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी.

Last Day Of Mahtari Vandan Yojana
महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:57 PM IST

महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़

कोरबा / राजनांदगांव : बीजेपी ने 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने का वादा किया था. जिसके लिए आखिरी तारीख 20 फरवरी निर्धारित थी. फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन आंगनबाड़ी केंद्र और च्वाइस सेंटर्स में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. जिसके आंगनबाड़ी केंद्रों को फॉर्म भरवाने और इसे ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी दी गई है.


आंगनबाड़ी केंद्रों के जिम्मे बड़ा काम : फार्म भरवाने से लेकर इसे ऑनलाइन करने तक आंगनबाड़ी केंद्र और कार्यकर्ताओं का बड़ा रोल है. महतारी वंदन योजना के आवेदनों को जिस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन करना है.उसका सर्वर ज्यादातर समय डाउन रहता है.जिसके कारण काम धीमी गति से हो रहा है.


एक बार फॉर्म रिजेक्ट हुआ, इसलिए दोबारा आना पड़ा : कोरबा शहर के वार्ड क्रमांक 8 से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची हितग्राही बसंती लकड़ा का फॉर्म एक बार रिजेक्ट होने पर उन्हें दोबारा आना पड़ा.बसंती लकड़ा ने योजना को अच्छा बताया.

''मुझे बताया गया था कि मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा और तभी फॉर्म को स्वीकृत माना जाएगा, लेकिन आज तक एसएमएस आया ही नहीं है. अब आंगनबाड़ी वाली दीदी से पूछने आई हूं, तो उन्होंने कहा कि एक बार और फॉर्म भर दो. हो सकता है, पिछला फॉर्म रिजेक्ट हुआ होगा.'' बसंती लकड़ा,हितग्राही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी परेशान :आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता सीमंती शास्त्री को भी फॉर्म भरने में दिक्कत आई. शास्त्री का कहना है कि योजना महिलाओं के लिए काफी अच्छी है. लेकिन दिक्कत ये है कि लोग इतनी जल्दबाजी में है कि फॉर्म अधूरा ला रहे हैं. अब हमें यह समझ नहीं आ रहा कि हम फॉर्म का वितरण करें, इन्हें भरें या फिर इसे ऑनलाइन करें.

Last Day Of Mahtari Vandan Yojana
राजनांदगांव में आखिरी दिन उमड़ी भीड़

''ऑनलाइन नहीं करने पर अधिकारियों का दबाव आता है. इधर जिस पोर्टल पर फॉर्म को ऑनलाइन करना है. इसका सर्वर लगातार डाउन है. हम रात-रात भर जाकर फॉर्म को ऑनलाइन कर रहे हैं. लेकिन फिर भी यह प्रोसेस नहीं हो रहा, इससे असुविधा तो हो रही है.'' -सीमंती शास्त्री,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

राजनांदगांव में भी समस्या : महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी शाम 6 बजे तक निर्धारित थी .इस समय तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरे जाने थे. लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण अंतिम दिन ऑनलाइन फॉर्म भरने से लोग वंचित रह गए.जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग फॉर्म भरने के लिए निगम पहुंचे.

कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम

कई आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला : अंतिम तिथि पर राजनांदगांव के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका था.जहां काम हो रहा था वहां नेटवर्क समस्या होने के कारण लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए.

''शाम 6 बजे तक फॉर्म को ऑनलाइन करना है लेकिन नेटवर्क समस्या आ रही है,इसकी वजह से फॉर्म ऑनलाइन नहीं भर पाए हैं.'' भावना ताम्रकार, आंगनबाड़ी सहायिका

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सारी जिम्मेदारी : महतारी वंदन योजना तो काफी अच्छी है लेकिन इसके फॉर्म को भरने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में लंबी लाइनें देखी गई. फॉर्म को ऑनलाइन करने या इसमें सहायता के लिए किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई है. जिला स्तर पर भी कोई सहायता केंद्र नहीं खोला गया. सीधे-सीधे आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने का आदेश आ गया. जिनके पास फॉर्म को ऑनलाइन करने के संसाधन नहीं है. आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र के जिम्मे गर्भवती, शिक्षुवती और कुपोषित बच्चों को आहार देने का भी जिम्मा है.ऐसे में नया काम आने से उन पर भी काफी दबाव बढ़ा.


कितने फॉर्म भरे गए :? महतारी वंदन योजना के तहत अब तक प्रदेश में लगभग 70 लाख आवेदन भरे जा चुके हैं. असुविधाओं के बीच भी बड़ी तादाद में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है. लेकिन अब भी कई महिलाओं के फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्रों में पड़े हैं.इनमें से कुछ फॉर्म ऑनलाइन नहीं किए गए हैं. तो कुछ अधूरे हैं. ऐसे में इन आवेदनों का क्या होगा,इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़

कोरबा / राजनांदगांव : बीजेपी ने 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने का वादा किया था. जिसके लिए आखिरी तारीख 20 फरवरी निर्धारित थी. फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन आंगनबाड़ी केंद्र और च्वाइस सेंटर्स में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. जिसके आंगनबाड़ी केंद्रों को फॉर्म भरवाने और इसे ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी दी गई है.


आंगनबाड़ी केंद्रों के जिम्मे बड़ा काम : फार्म भरवाने से लेकर इसे ऑनलाइन करने तक आंगनबाड़ी केंद्र और कार्यकर्ताओं का बड़ा रोल है. महतारी वंदन योजना के आवेदनों को जिस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन करना है.उसका सर्वर ज्यादातर समय डाउन रहता है.जिसके कारण काम धीमी गति से हो रहा है.


एक बार फॉर्म रिजेक्ट हुआ, इसलिए दोबारा आना पड़ा : कोरबा शहर के वार्ड क्रमांक 8 से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची हितग्राही बसंती लकड़ा का फॉर्म एक बार रिजेक्ट होने पर उन्हें दोबारा आना पड़ा.बसंती लकड़ा ने योजना को अच्छा बताया.

''मुझे बताया गया था कि मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा और तभी फॉर्म को स्वीकृत माना जाएगा, लेकिन आज तक एसएमएस आया ही नहीं है. अब आंगनबाड़ी वाली दीदी से पूछने आई हूं, तो उन्होंने कहा कि एक बार और फॉर्म भर दो. हो सकता है, पिछला फॉर्म रिजेक्ट हुआ होगा.'' बसंती लकड़ा,हितग्राही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी परेशान :आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता सीमंती शास्त्री को भी फॉर्म भरने में दिक्कत आई. शास्त्री का कहना है कि योजना महिलाओं के लिए काफी अच्छी है. लेकिन दिक्कत ये है कि लोग इतनी जल्दबाजी में है कि फॉर्म अधूरा ला रहे हैं. अब हमें यह समझ नहीं आ रहा कि हम फॉर्म का वितरण करें, इन्हें भरें या फिर इसे ऑनलाइन करें.

Last Day Of Mahtari Vandan Yojana
राजनांदगांव में आखिरी दिन उमड़ी भीड़

''ऑनलाइन नहीं करने पर अधिकारियों का दबाव आता है. इधर जिस पोर्टल पर फॉर्म को ऑनलाइन करना है. इसका सर्वर लगातार डाउन है. हम रात-रात भर जाकर फॉर्म को ऑनलाइन कर रहे हैं. लेकिन फिर भी यह प्रोसेस नहीं हो रहा, इससे असुविधा तो हो रही है.'' -सीमंती शास्त्री,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

राजनांदगांव में भी समस्या : महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी शाम 6 बजे तक निर्धारित थी .इस समय तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरे जाने थे. लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण अंतिम दिन ऑनलाइन फॉर्म भरने से लोग वंचित रह गए.जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग फॉर्म भरने के लिए निगम पहुंचे.

कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम

कई आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला : अंतिम तिथि पर राजनांदगांव के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका था.जहां काम हो रहा था वहां नेटवर्क समस्या होने के कारण लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए.

''शाम 6 बजे तक फॉर्म को ऑनलाइन करना है लेकिन नेटवर्क समस्या आ रही है,इसकी वजह से फॉर्म ऑनलाइन नहीं भर पाए हैं.'' भावना ताम्रकार, आंगनबाड़ी सहायिका

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सारी जिम्मेदारी : महतारी वंदन योजना तो काफी अच्छी है लेकिन इसके फॉर्म को भरने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में लंबी लाइनें देखी गई. फॉर्म को ऑनलाइन करने या इसमें सहायता के लिए किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई है. जिला स्तर पर भी कोई सहायता केंद्र नहीं खोला गया. सीधे-सीधे आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने का आदेश आ गया. जिनके पास फॉर्म को ऑनलाइन करने के संसाधन नहीं है. आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र के जिम्मे गर्भवती, शिक्षुवती और कुपोषित बच्चों को आहार देने का भी जिम्मा है.ऐसे में नया काम आने से उन पर भी काफी दबाव बढ़ा.


कितने फॉर्म भरे गए :? महतारी वंदन योजना के तहत अब तक प्रदेश में लगभग 70 लाख आवेदन भरे जा चुके हैं. असुविधाओं के बीच भी बड़ी तादाद में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है. लेकिन अब भी कई महिलाओं के फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्रों में पड़े हैं.इनमें से कुछ फॉर्म ऑनलाइन नहीं किए गए हैं. तो कुछ अधूरे हैं. ऐसे में इन आवेदनों का क्या होगा,इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.