ETV Bharat / state

नवादा में पराली की आग से 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख, मचा हाहाकार - Crop burnt to ashes in Nawada - CROP BURNT TO ASHES IN NAWADA

Fire Broke Out In Nawada: नवादा में भीषण आग लगने से 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में हल्ला मच गया. किसान दौड़कर अपनी फसल बचाने के लिए खेत की तरफ भागे, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 10:56 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में अगलगी की घटना सामने आई है. जहां 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों क़े परिजनों में घटना के बाद हाहाकार मच गई. फसल पूरी तरह से तैयार थी. अब कटनी भी शुरू हो गई थी. इस आगलगी में 150 किसानों के फसल जल गई. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पराली जलाने से खेत में लगी आग और देखते ही देखते फसल जलकर राख हो गई.

नवादा में आग से फसल जलकर राख: घटना हिसुआ थानाक्षेत्र के बढ़ौना ग्राम क़े बघार की है. जहां 04 एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. जिससे गांव क़े किसानों में त्राहिमाम मच गया. पहले ग्रामीणों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग विकराल रूप ले लिया और खेतों में आग भड़कने लगा तो स्थानीय हिसुआ थाना को फोनकर सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर दमकलकर्मी के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.

पराली जलाने से चार एकड़ फसल में लगी आग: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा गेहूं काट लिए जाने के बाद पराली में आग लगा दिया गया था. जो आग विकराल रूप लेकर आसपास के खेतों को जला दिया. कई खेतों में फसल काटकर ढुलाई का काम किया जा रहा था,तो कई खेतों में अभी फसल लगी हुई थी. आगलगी में किसान संजय सिंह, मक्खन सिंह समेत 150 किसानों के गेहूं का फसल जल गये हैं.

किसान परिवार में मचा हाहाकार: घटना से किसान परिवार में हाहाकार मच गया. इस बाबत किसानों ने लिखित रूप से हिसुआ क़े प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही और कहा हमलोगों क़े फसल नुकसान की भरपाई की मांग बिहार सरकार से की है. इसपर हमलोगों क़ो भरपाई नहीं होगी तो हम पूरे परिवार क़े समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. फसल क़े साथ हमारी सपने भी जलकर नष्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें

नवादा: बिहार के नवादा में अगलगी की घटना सामने आई है. जहां 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों क़े परिजनों में घटना के बाद हाहाकार मच गई. फसल पूरी तरह से तैयार थी. अब कटनी भी शुरू हो गई थी. इस आगलगी में 150 किसानों के फसल जल गई. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पराली जलाने से खेत में लगी आग और देखते ही देखते फसल जलकर राख हो गई.

नवादा में आग से फसल जलकर राख: घटना हिसुआ थानाक्षेत्र के बढ़ौना ग्राम क़े बघार की है. जहां 04 एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. जिससे गांव क़े किसानों में त्राहिमाम मच गया. पहले ग्रामीणों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग विकराल रूप ले लिया और खेतों में आग भड़कने लगा तो स्थानीय हिसुआ थाना को फोनकर सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर दमकलकर्मी के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.

पराली जलाने से चार एकड़ फसल में लगी आग: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा गेहूं काट लिए जाने के बाद पराली में आग लगा दिया गया था. जो आग विकराल रूप लेकर आसपास के खेतों को जला दिया. कई खेतों में फसल काटकर ढुलाई का काम किया जा रहा था,तो कई खेतों में अभी फसल लगी हुई थी. आगलगी में किसान संजय सिंह, मक्खन सिंह समेत 150 किसानों के गेहूं का फसल जल गये हैं.

किसान परिवार में मचा हाहाकार: घटना से किसान परिवार में हाहाकार मच गया. इस बाबत किसानों ने लिखित रूप से हिसुआ क़े प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही और कहा हमलोगों क़े फसल नुकसान की भरपाई की मांग बिहार सरकार से की है. इसपर हमलोगों क़ो भरपाई नहीं होगी तो हम पूरे परिवार क़े समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. फसल क़े साथ हमारी सपने भी जलकर नष्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें

खेत में जलती बीड़ी पीकर फेंकने से भड़की आग, लोगों ने आरोपी बुजुर्ग को पीटा, 20 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख - Fire in wheat crop in Bettiah

Samastipur Fire: समस्तीपुर में भीषण आग से कई एकड़ में तैयार गन्ने की फसल जलकर राख

Fire in Rohtas: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 2 गांव के किसानों की फसल जलकर खाक

Rohtas News: रोहतास में 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.