पश्चिम चंपारण (बगहा) : इंडो नेपाल सीम अंतर्गत वाल्मीकीनगर के पिपराकुट्टी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मगरमच्छ घर के भीतर घुस गया. बताया जा रहा है कि नवमी की रात जब परिवार के सदस्य पूजा और आरती करने के बाद हैंडपंप पर गए तो उनके होश उड़ गया. दरअसल एक 7 फिट का मगरमच्छ वहां आराम फरमा रहा था.
बगहा में घर में घुसा मगरमच्छ : बरसात और बाढ़ के बाद वन्य और जंगली जीवों के विचरण और रिहायशी इलाकों में पहुंचने से लोग भयभीत हैं. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के पिपराकुट्टी में एक व्यक्ति के घर के भीतर मगरमच्छ घुस गया, जिसके बाद सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि वाल्मीकीनगर हवाई अड्डा के पास स्थित टेंट हाउस संचालक साहेब कुशवाहा के घर में एक 7 फिट का मगरमच्छ घुस कर आराम फरमा रहा था.
मगरमच्छ देखकर निकली चीख : घर के सदस्यों ने जब मगरमच्छ को देखा तो सांस हलक में अटक गई. दरअसल मगरमच्छ घर के भीतर हैंडपंप के पास आराम फरमा रहा था. नवमी की पूजा अर्चना और आरती करने के बाद घर के लोग हैंडपंप के पास पहुंचे तभी मगरमच्छ नजर आ गया. उन्होंने चीखना चिलाना शुरू कर दिया.
रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा गया : शोर गुल सुन आस पास के लोग जमा हो गए और वनकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और फिर उसे ले जाकर गंडक नदी में छोड़ दिया गया.
गांवों में पहुंच रहे जलीय या वन्य जीव : बता दें कि गंडक नदी में दो हफ्ते पहले भीषण बाढ़ आई थी. इसका नतीजा यह हुआ कि नदी किनारे बसे गांवों में अमूमन जलीय या वन्य जीव विचरण करते हुए पहुंच जा रहे हैं. जिससे लोग सांसत में पड़ जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
मगरमच्छ को मछली समझकर पकड़ा तो चबाया हाथ, देखें वीडियो - CROCODILE IN BAGAHA