पटना: बेखौफ बदमाशों ने पटना में दो लोगों को गोली मार दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने ऑटो से जा रहे दोनों युवक को गोली मारी है. एक युवक को 5 से 6 गोली लगी है, जबकि दूसरे को 2 गोली लगी है. दोनों का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दीघा थाने की पुलिस लगातार आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
दोनों युवकों को मारी गोली: मामला दीघा थाना क्षेत्र स्थित रामजी चक का है. जहां ऑटो से जा रहे दो युवकों को एक ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पटना सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं.
घटना की वजह स्पष्ट नहीं: घायलों की पहचान नीरज कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई है. सूत्रों की मानें तो नीरज कुमार का आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडे ने बताया है कि दो युवकों को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है.
"नीरज कुमार दीघा बाटा निवासी है और राजू कुमार नासरीगंज का रहने वाला है. दोनों युवकों को गोली लगी है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- दिनेश कुमार पांडे, डीएसपी
ये भी पढ़ें:
मसौढ़ी में महिला की हत्या, पति ने पिता और भाई पर लगाये आरोप - Murder in Masaurhi