लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बच्ची पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिले के नगर थाना के अतंर्गत वार्ड नं 6 स्थित धर्मरायचक मोहल्ले में देर शाम एक तीन महीने की बच्ची पर पड़ोसी ने आपसी विवाद में गोली चला दी. गोली बच्ची के सिर में लगते हुए किनारे से निकल गई. मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने तुरंत उसे लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. जिस बच्ची को गोली लगी है उसकी पहचान अवध कुमार के बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.
पहले भी बच्ची के परिजनों पर हुई फायरिंग: बता दें कि इसी परिवार में एक शख्स की पिटाई और दूसरी बच्ची के पैर में गोली मारने का भी मामला कुछ समय पहले सामने आया था. यह गोली चलाने वाली तीसरी घटना है. पूर्व में हुए विवाद में अबतक तीन लोग मंडल कारा जेल में बंद हैं. इस संबध में नवजात बच्ची प्रीति कुमारी की मां ने बताया कि देर शाम को अपने दरवाजे पर खड़ी थी, उसी समय पास के पड़ोसी अवधेश साव घर के सामने आया और उसने मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उसने बेटी के सिर पर गोली चला दी.
"मैं और मेरी बच्ची घर में अकेले थे, उसी दौरान पड़ोसी अवधेश साव घर पर आ गया. वो मारपीट करने लगा जिसपर विरोध करने से उसने हाथ में रखे पिस्टल से गोली हम पर चला दी. मैं नीचे झुकी तो गोली मेरी बच्ची प्रीति के सिर से लगते हुए निकल गई. इससे पूर्व भी हमारे परिवार पर गोली चलाई गई है." - पीड़िता की मां
दो पक्षों में पहले से चल रहा विवाद: इस संबंध में लखीसराय नगर थाना के एसआई केदार यादव ने बताया कि "गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर देखा एक बच्ची को गोली सिर में लगी है, जिसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की मुख्य वजह पूर्व से दो पक्ष के बीच चल रहा विवाद है. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है, घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है और आगे मामले की जांच चल रही है."
पढ़ेंः Lakhisarai Crime: लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी