ETV Bharat / state

रांची के कांके रोड में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स में कराया गया भर्ती - Shootout in Ranchi

CRIMINALS SHOT ONE BOY IN RANCHI. रांची में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

SHOOTOUT IN RANCHI
मौके पर डीएसपी सदर और डीएसपी हेडक्वाटर वन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 8:43 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने राजेश मुंडा नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल की पहचान राजेश मुंडा के रूप में हुई है. गोलीबारी में घायल राजेश को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास राजेश मुंडा नाम के एक युवक को सारे शाम अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि राजेश की किस्मत अच्छी थी गोली उसके पैर में लगी. स्थानीय लोगों के हल्ला मचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस की मदद से घायल राजेश मुंडा को इलाज के लिए रांची के रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बात कर रहा था अचानक गोली मार दी

रिम्स में इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने बयान में राजेश मुंडा ने बताया है कि वह गुरुवार की शाम कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. तभी भीड़ से एक पतला दुबला एक लड़का अचानक सामने आया और गोली चला दी. राजेश मुंडा के अनुसार अपराधी ने पहले भी फायर किया था, लेकिन उसे लगा कि शादी में पटाखे फूट रहे हैं. जब गोली उसके पांव में आकर लगी तब वह वहां से भागने लगा. भीड़ होता देख अपराधी भी मौके से फरार हो गया.

कांके पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

वहीं, गोलीबारी की सूचना पाकर कांके थाना की टीम चांदनी चौक पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. चांदनी चौक के पास लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे में एक अपराधी की तस्वीर भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घायल राजेश मुंडा जमीन का कारोबारी है वह एक छोटा सा होटल भी चलता है. घायल अवस्था में ही पुलिस ने उसका बयान भी लिया है.

ये भी पढ़ें:

गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली - Firing in Gumla

रांची में पूर्व पार्षद पर गोलीबारी मामले में जांच तेज, हिरासत में लिए गए छह लोग - firing case on former councilor

रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने राजेश मुंडा नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल की पहचान राजेश मुंडा के रूप में हुई है. गोलीबारी में घायल राजेश को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास राजेश मुंडा नाम के एक युवक को सारे शाम अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि राजेश की किस्मत अच्छी थी गोली उसके पैर में लगी. स्थानीय लोगों के हल्ला मचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस की मदद से घायल राजेश मुंडा को इलाज के लिए रांची के रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बात कर रहा था अचानक गोली मार दी

रिम्स में इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने बयान में राजेश मुंडा ने बताया है कि वह गुरुवार की शाम कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. तभी भीड़ से एक पतला दुबला एक लड़का अचानक सामने आया और गोली चला दी. राजेश मुंडा के अनुसार अपराधी ने पहले भी फायर किया था, लेकिन उसे लगा कि शादी में पटाखे फूट रहे हैं. जब गोली उसके पांव में आकर लगी तब वह वहां से भागने लगा. भीड़ होता देख अपराधी भी मौके से फरार हो गया.

कांके पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

वहीं, गोलीबारी की सूचना पाकर कांके थाना की टीम चांदनी चौक पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. चांदनी चौक के पास लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे में एक अपराधी की तस्वीर भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घायल राजेश मुंडा जमीन का कारोबारी है वह एक छोटा सा होटल भी चलता है. घायल अवस्था में ही पुलिस ने उसका बयान भी लिया है.

ये भी पढ़ें:

गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली - Firing in Gumla

रांची में पूर्व पार्षद पर गोलीबारी मामले में जांच तेज, हिरासत में लिए गए छह लोग - firing case on former councilor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.