मधुबनी: एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने एक 28 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के बीच की है. मृतक युवक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छपराही गांव निवासी रामसागर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमरेश यादव के रूप में हुई है.
मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरेश यादव शराब के लाइनर का काम करता था, जिसमें शराब माफिया के द्वारा उसे गोली मार देने ली आशंका जताई जा रही है. मृतक के गर्दन में गोली लगी है.
लोगों में दहशत: घटना से लोग काफी सहमे हुए हैं. थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना हुई है. सोमवार 2 दिसंबर को भी एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
शराब लाइनर बताया जा रहा मृतक: जानकारी अनुसार अमरेश यादव शराब कारोबार में संलिप्त था. पुलिस की जांच में शराब गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. खजौली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एक 28 वर्षीय युवक को गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है.
"पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है. मृतक खजौली थाना क्षेत्र के छपराही का निवासी बताया जाता है. रामसागर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमरेश यादव की हत्या मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है."- प्रवीण कुमार सिंह,खजौली थाना अध्यक्ष
शराब माफियाओं के हौसले बुलंद: बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब माफियाओं के द्वारा शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. लाख कोशिश के बावजूद भी शराब माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा करती है.
ये भी पढ़ें
मधुबनी में 16 वर्षीय किशोर को मारी गोली, दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में दहशत
चिराग पासवान की पार्टी के 2 नेताओं की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका