गया: बिहार के गया में लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला अपने पति के साथ रात को झारखंड के हरिहरगंज से मार्केटिंग कर लौट रहे थे. उसी दौरान डुमरिया-हरिहरगंज मार्ग के महुड़ी-रामपुर आहर के पास हथियार से लैस रहे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामला जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बोधी बीघा थाना क्षेत्र का है.
हरिहरगंज से लौट रहे थे दंपती: जानकारी के अनुसार डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के भदवर थाना के भोकहा गांव के रहने वाले राजकुमार डीलर के पुत्र पंकज कुमार और उनकी बहू अंजली कुमारी हरिहरगंज से रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में बाइक से बोधी बीघा थाना के रामपुर-महुड़ी आहर के पास पहुंचे थे. इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और फिर लूटपाट करने लगे.
दिनांक 10.12.2024 को थानाध्यक्ष, बोधी बीघा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि गोटीबांध के पास अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। FSL, डॉग स्क्वाड और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) December 11, 2024
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली: अपराधियों ने दंपती से कैश और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिए. वहीं, इस घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने अंजली कुमारी के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही 33 वर्षीय अंजली कुमारी की मौत हो गई. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.
परिजनों में मचा चित्कार: इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चित्कार मच गया. घर गया के भदवर थाना के भोकहा में मातम पसर गया है. ग्रामीणों के अनुसार अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे और लूटपाट की घटना के क्रम में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने महिला को निशाना बनाकर कई गोली दागी. एक गोली सिर में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
क्या बोले एसडीपीओ?: वहीं, इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बाइक से दंपती झारखंड के हरिहरगंज से बाजार कर अपने घर गया के भोकहा को लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना बोधी बीघा थाना क्षेत्र में हुई है. अपराधियों की गोली लगने से महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
"बोधी बीघा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि गोटीबांध के पास अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल, डॉग स्क्वाड और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान हेतु आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान की जा रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
ये भी पढ़ें: खगड़िया में पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर अवैध संबंध के आरोप