मुंगेर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले मुंगेर जिले से सामने आ रहा है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया. गोली युवक के कमर में लगते हुए पेट से बाहर निकल गई. फिलहाल घायल युवक के परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नशे में हंगामा कर रहा था अपराधी: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह आरोपी अपराधी मोहल्ले में शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. इस बीच जैसे ही किसी ने पुलिस को फोन किया तो वह डर कर फरार हो गया था. वहीं, बुधवार को उसने वापस आकर दहशते फैलाने की नीयत से युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली: बताया जा रहा कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के ललमटिया के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार के रहने वाले व्यवसायी एनके पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार के रूप में हुई हैं. वहीं, मुंगेर में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है. बाएं कमर में गोली लगी और पेट से बाहर आने का एग्जिट प्वाइंट बना हुआ है.
"आज सुबह भवेश ने मुझे फोन किया कि पापा मुझे किसी ने गोली मार दी है. मैं ललमटिया कब्रिस्तान के पास गिरा हुआ हूं. हम लोग जब तक वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना किस कारण से हुई हम लोग नहीं जानते हैं. लेकिन मेरे बेटे के गले से सोने की चैन गायब है." - एन के पाहुजा, घायल के पिता
पूछताछ में जुटी पुलिस: वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह ट्रेनी एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. एक युवक की गोली लगने के बात सामने आई हैं. उसका इलाज तोपखाना बाजार स्थित नेशनल हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम भी वहां पूछताछ के लिए भेजी गई है.
इसे भी पढ़े- भोजपुर में BJP कार्यकर्ता की हत्या, जमीन विवाद में बदमाशों ने मारी गोली - BJP Worker Shot Dead In Bhojpur