ETV Bharat / state

जमशेदपुर में ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल - firing in jamshedpur - FIRING IN JAMSHEDPUR

Transporter attacked in Jamshedpur. जमशेदपुर के उलीडीह में अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर पर फायरिंग की. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

Criminals opened fire at transporter house in Jamshedpur
Criminals opened fire at transporter house in Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 11:55 AM IST

जानकारी देते सिटी एसपी मुकेश लुनायत

जमशेदपुर: गुरुवार देर रात उलीडीह थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना घटी. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. पुरानी रंजिश में गोलीबारी करने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है.

ट्रांसपोर्टर के घर में फायरिंग

बता दें कि गुरुवार देर रात मानगो में उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी संजय पथ में अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर उमेश पांडे के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में उमेश पांडे और गुड्डू पांडे नामक शख्स घायल हुए हैं. दोनों को गोली लगी है. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया गया है. बदमाशों का गोली चलाते हुए घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

'पूरे परिवार की हत्या की थी साजिश'

उमेश पांडे ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं. उनका चिंटू सिंह, दिनेश कुमार, सुनील रजक, डेविड टोप्पो आदि से पुराना विवाद चल रहा है. यही लोग तीन बाइक पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ आए और उनके घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उमेश पांडे का आरोप है कि हमलावर पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे.

पुलिस की छानबीन जारी

घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची. मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों घायलों का बयान लिया गया. सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

ये भी पढ़ेंः

रिटायर सीसीएल कर्मी के बेटे की बीमारी नहीं हो रही थी ठीक, अंधविश्वास में पड़ोसी को मरवा दी गोली

अपराधियों ने मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य स्थल पर की फायरिंग, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल

रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, पत्नी के साथ खरीदारी कर रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Last Updated : Apr 5, 2024, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.