सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में फायरिंग के बाद युवक का अपहरण हो गया है. अगवा युवक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अख्ता पश्चमी चकवा पंचायत के सतपुरवा वार्ड-1 निवासी मो. अनवारुल हक उर्फ अंसारुल हक ने थाना में आवेदन देकर पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
क्या बोले अगवा युवक के पिता?: इस बारे में जानकारी देते हुए अगवा युवक के पिता अनवारुल हक ने बताया कि मंगवार देर रात जब हमलोग सो रहे थे, तभी 5-6 लोगों ने दरवाजा खटखटाया. गेट खोलने के बाद उनलोगों ने मेरे साथ गोली-गलौज की और साथ ले जाने की कोशिश की. मैं किसी तरह भाग निकला. इस दौरान मेरा बेटा भी आ गया, जिसे लेकर वे लोग अपने साथ चले गए.
"मंगलवार की रात 1.45 बजे मेरे घर के दरवाजे पर से मुझे चाचा-चाचा कहकर बुलाया. मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि 5-6 आदमी खड़े हैं. मुझे गाली-गलौज करते हुए पकड़कर ले जाना चाहा. किसी तरह छुड़ाकर मैं भाग निकला लेकिन इसी घटना क्रम के बीच मेरे बेटे मोहम्मद जैद बाहर निकला तो उसी को बदमाश घसीटते हुए और फायरिग करते हुए रिंग बांध की ओर लेकर चले गए."- मो. अनवारुल हक, अगवा युवक के पिता
जमीन को लेकर दोनों में विवाद: मोहम्मद अनवारुल ने आवेदन में लिखा है कि मेरे गांव के रहने वाले अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. जिसके लेकर ग्राम कचहरी सहित अंचल कार्यालय को आवेदन दिया, बावजूद इन लोगों ने मेरी जमीन पर घर बना लिया. इस बाबत पूछने पर इन लोगों ने मुझे और मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. मैंने थाने में आवेदन दिया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया, 'कांड दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: