ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा के पास घर से युवक को उठाकर ले गए बदमाश, फायरिंग कर की दहशत फैलाने की कोशिश - Sitamarhi Crime

Youth Kidnapped In Sitamarhi: भारत-नेपाल की सीमा पर आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की रात बदमाशों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के सतपुरवा गांव से एक युवक को अगवा कर लिया है. इस दौरान कई राउंड में फायरिग भी की.

सीतामढ़ी में युवक का अपहरण
Youth Kidnapped in Sitamarhi (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 29, 2024, 10:44 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में फायरिंग के बाद युवक का अपहरण हो गया है. अगवा युवक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अख्ता पश्चमी चकवा पंचायत के सतपुरवा वार्ड-1 निवासी मो. अनवारुल हक उर्फ अंसारुल हक ने थाना में आवेदन देकर पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

क्या बोले अगवा युवक के पिता?: इस बारे में जानकारी देते हुए अगवा युवक के पिता अनवारुल हक ने बताया कि मंगवार देर रात जब हमलोग सो रहे थे, तभी 5-6 लोगों ने दरवाजा खटखटाया. गेट खोलने के बाद उनलोगों ने मेरे साथ गोली-गलौज की और साथ ले जाने की कोशिश की. मैं किसी तरह भाग निकला. इस दौरान मेरा बेटा भी आ गया, जिसे लेकर वे लोग अपने साथ चले गए.

"मंगलवार की रात 1.45 बजे मेरे घर के दरवाजे पर से मुझे चाचा-चाचा कहकर बुलाया. मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि 5-6 आदमी खड़े हैं. मुझे गाली-गलौज करते हुए पकड़कर ले जाना चाहा. किसी तरह छुड़ाकर मैं भाग निकला लेकिन इसी घटना क्रम के बीच मेरे बेटे मोहम्मद जैद बाहर निकला तो उसी को बदमाश घसीटते हुए और फायरिग करते हुए रिंग बांध की ओर लेकर चले गए."- मो. अनवारुल हक, अगवा युवक के पिता

जमीन को लेकर दोनों में विवाद: मोहम्मद अनवारुल ने आवेदन में लिखा है कि मेरे गांव के रहने वाले अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. जिसके लेकर ग्राम कचहरी सहित अंचल कार्यालय को आवेदन दिया, बावजूद इन लोगों ने मेरी जमीन पर घर बना लिया. इस बाबत पूछने पर इन लोगों ने मुझे और मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. मैंने थाने में आवेदन दिया है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया, 'कांड दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सीतामढ़ी में युवक का मर्डर कर शव फेंका, जमीन को लेकर हुए विवाद में हत्या की आशंका - Dispute In Sitamarhi

सीतामढ़ी में पुलिस ने छात्रा को अपराधी के चंगुल से छुड़ाया, प्रेम-प्रसंग में कुख्यात ने किया था अपहरण, दो गिरफ्तार - Student Kidnap In Sitamarhi

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में फायरिंग के बाद युवक का अपहरण हो गया है. अगवा युवक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अख्ता पश्चमी चकवा पंचायत के सतपुरवा वार्ड-1 निवासी मो. अनवारुल हक उर्फ अंसारुल हक ने थाना में आवेदन देकर पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

क्या बोले अगवा युवक के पिता?: इस बारे में जानकारी देते हुए अगवा युवक के पिता अनवारुल हक ने बताया कि मंगवार देर रात जब हमलोग सो रहे थे, तभी 5-6 लोगों ने दरवाजा खटखटाया. गेट खोलने के बाद उनलोगों ने मेरे साथ गोली-गलौज की और साथ ले जाने की कोशिश की. मैं किसी तरह भाग निकला. इस दौरान मेरा बेटा भी आ गया, जिसे लेकर वे लोग अपने साथ चले गए.

"मंगलवार की रात 1.45 बजे मेरे घर के दरवाजे पर से मुझे चाचा-चाचा कहकर बुलाया. मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि 5-6 आदमी खड़े हैं. मुझे गाली-गलौज करते हुए पकड़कर ले जाना चाहा. किसी तरह छुड़ाकर मैं भाग निकला लेकिन इसी घटना क्रम के बीच मेरे बेटे मोहम्मद जैद बाहर निकला तो उसी को बदमाश घसीटते हुए और फायरिग करते हुए रिंग बांध की ओर लेकर चले गए."- मो. अनवारुल हक, अगवा युवक के पिता

जमीन को लेकर दोनों में विवाद: मोहम्मद अनवारुल ने आवेदन में लिखा है कि मेरे गांव के रहने वाले अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. जिसके लेकर ग्राम कचहरी सहित अंचल कार्यालय को आवेदन दिया, बावजूद इन लोगों ने मेरी जमीन पर घर बना लिया. इस बाबत पूछने पर इन लोगों ने मुझे और मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. मैंने थाने में आवेदन दिया है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया, 'कांड दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

सीतामढ़ी में युवक का मर्डर कर शव फेंका, जमीन को लेकर हुए विवाद में हत्या की आशंका - Dispute In Sitamarhi

सीतामढ़ी में पुलिस ने छात्रा को अपराधी के चंगुल से छुड़ाया, प्रेम-प्रसंग में कुख्यात ने किया था अपहरण, दो गिरफ्तार - Student Kidnap In Sitamarhi

Last Updated : May 29, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.