ETV Bharat / state

गोपालगंज में पूर्व मुखिया से बदमाशों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी - Extortion In Gopalganj

Extortion In Gopalganj: गोपालगंज में पूर्व मुखिया से बदमाशों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी मांगी गई है. पीड़ित भाजपा के दिवंगत नेता का भाई भी है. बताया जा रहा कि रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है. मामला जिले के हथुआ प्रखंड का है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 5:39 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामेने आ रही है. जहां भाजपा के दिवंगत नेता के भाई और पूर्व मुखिया से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है.

25 लाख की रंगदारी की मांग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हथुआ प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया और दिवंगत भाजपा नेता के भाई से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी की मांग की है, जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा शाही के भाई उमेश शाही है, जिनकी बहन बबिता बबिता कुमारी वर्तमान में चैनपुर पंचायत की मुखिया है.

"पूर्व में मैं, मेरे भाई और पिता की हत्या हो चुकी है. विगत चुनाव में भी मेरे ऊपर हमला हो चुकी है. मेरा पूरा परिवार इस धमकी के बाद से दहशत में है. इसलिए मैं पुलिस अधीक्षक से आग्रह करता हूं कि मेरी रक्षा की जाए, ताकि मैं और मेरा परिवार आराम से जी सकें." - उमेश शाही, पूर्व मुखिया

ड्राइवर को फोन कर डराया: पीड़ित पूर्व मुखिया उमेश शाही ने बताया कि 30 तारीख की रात 8 बजे मेरे ड्राइवर भरत महतो के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था, जिसमें सामने वाले ने अपना नामजनक सिंह बताया था. फोन पर ड्राइवर को कहा गया कि तुम अपने मालिक से बोलो कि 25 लख रुपए रंगदारी की रकम सिवान के सीमावर्ती क्षेत्र नौतन अस्पताल के पास पहुंचा दें, नहीं तो दो से तीन दिन के अंदर तुम दोनों की हत्या कर दी जाएगी. वहीं, पीड़ित ने तुरंत हथुआ थाने में लिखित आवेदन दिया और पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी.

"पूर्व मुखिया से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. हमने मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़े- 'बेऊर जेल से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी', कोलकाता के व्यवसायी पर फायरिंग केस में हुआ खुलासा - Samastipur Police

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामेने आ रही है. जहां भाजपा के दिवंगत नेता के भाई और पूर्व मुखिया से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है.

25 लाख की रंगदारी की मांग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हथुआ प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया और दिवंगत भाजपा नेता के भाई से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी की मांग की है, जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा शाही के भाई उमेश शाही है, जिनकी बहन बबिता बबिता कुमारी वर्तमान में चैनपुर पंचायत की मुखिया है.

"पूर्व में मैं, मेरे भाई और पिता की हत्या हो चुकी है. विगत चुनाव में भी मेरे ऊपर हमला हो चुकी है. मेरा पूरा परिवार इस धमकी के बाद से दहशत में है. इसलिए मैं पुलिस अधीक्षक से आग्रह करता हूं कि मेरी रक्षा की जाए, ताकि मैं और मेरा परिवार आराम से जी सकें." - उमेश शाही, पूर्व मुखिया

ड्राइवर को फोन कर डराया: पीड़ित पूर्व मुखिया उमेश शाही ने बताया कि 30 तारीख की रात 8 बजे मेरे ड्राइवर भरत महतो के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था, जिसमें सामने वाले ने अपना नामजनक सिंह बताया था. फोन पर ड्राइवर को कहा गया कि तुम अपने मालिक से बोलो कि 25 लख रुपए रंगदारी की रकम सिवान के सीमावर्ती क्षेत्र नौतन अस्पताल के पास पहुंचा दें, नहीं तो दो से तीन दिन के अंदर तुम दोनों की हत्या कर दी जाएगी. वहीं, पीड़ित ने तुरंत हथुआ थाने में लिखित आवेदन दिया और पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी.

"पूर्व मुखिया से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. हमने मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़े- 'बेऊर जेल से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी', कोलकाता के व्यवसायी पर फायरिंग केस में हुआ खुलासा - Samastipur Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.