सहरसा : सहरसा के बलवाहाट ओपी क्षेत्र सकड़ा पहाड़पुर के पास उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है. यहां नाबार्ड से 8 करोड़ 7 लाख 42 हजार की लागत से पुल बनाया जा रहा है. गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. निर्माण कार्य एजेंसी के कर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
सहरसा में अपराधियों ने मांगी रंगदारी : अपराधियों ने पिस्टल सटाकर धमकी देते हुए 10 लाख की रंगदारी देने की बात की, नहीं तो काम बंद करने की धमकी देकर फरार हो गये. कर्मियों ने पूरे मामले की सूचना संवेदक को दी. संवेदक द्वारा सभी घायलों को बख्तियारपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
''पिस्टल के साथ कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे. हाथ पीछे से बांधकर पिस्टल के बट से बेरहमी से हम सभी की पिटाई की. इसमें एक मुंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके अलावा एक अन्य कर्मी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. इसके अलावा सभी का मोबाइल और रुपए ले लिया. JCB को क्षतिग्रस्त करते हुए कीमती छड़ सहित लाखों की क्षति पहुंचायी.''- अजय यादव, पीड़ित JCB चालक
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा : इस घटना को लेकर बलवा ओपी थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि ''असामाजिक तत्वों द्वारा ठेकेदार कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. 10 लाख की रंगदारी की बात सामने आई है. ठेकेदार मुकेश कुमार झा आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.''
ये भी पढ़ें :-
Saharsa Crime: पैसों के लेनदेन में युवक को घर से बुलाकर मार दी गोली, हालत गंभीर
Crime In Saharsa: सहरसा में पूर्व वार्ड पार्षद को मारी गोली
सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे