धनबादः कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी दुस्साहस दिखाते हुए दिन के उजाले में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ ऐसी ही मामला राजपुरा कोलियरी में सामने आया है. जहां कुछ अपराधियों ने कोलियरी में हमला कर गार्ड के साथ मारपीट की.
ईसीएल मुगमा क्षेत्र के राजपुरा कोलियरी में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे सुरक्षा में लगे गार्ड सुनील सिंह को दस बारह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने गार्ड के साथ मारपीट, जिसमें सुरक्षा प्रहरी सुनील सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए. कोलियरी में हमला की सूचना पर जब तक मजदूर वहां पहुंचते, सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. साथी मजदूरों ने घायल सुनील सिंह को हॉस्पिटल ले गए. जहां उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया.
राजपुरा कोलियरी पर हमला होने के बाद आक्रोशित मजदूरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर उत्पादन ठप कर दिया. वहीं मजदूरों का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू राजपुरा कोलियरी के सचिव खोखन रविदास ने बताया कि कंपनी मजदूरों को सुरक्षा नहीं दे रही, सिर्फ उनसे उत्पादन करवा रही है. दिनदहाड़े एक गार्ड पर अपराधियों द्वारा हमला किया जाना, प्रबंधक और स्थानीय प्रसाशन की कार्यशाली पर स्वालिया निशान उठा रहा है. उनका कहना है कि जब तक कंपनी और प्रसाशन मजदूरों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं करती, तब तक कोई मजदूर काम पर नहीं लौटेगा. इस घटना को लेकर राजपुरा कोलियरी के एजेंट खान ने बताया की सुरक्षा की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में गलफरबाड़ी पुलिस से शिकायत की जाएगी और मजदूरों की सुरक्षा हम सबों की प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें- रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले
इसे भी पढे़ं- रामगढ़ में फायरिंग: बालकुदरा खदान में अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे कर्मी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इसे भी पढे़ं- धनबाद में युवक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम