नवादा: बिहार की नवादा पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ा है. उनके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है.
हिसुआ थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के समीप पुलिस ने दो अपराधी को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने हिसुआ थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि महादेव मोड़ के पास मारपीट की सूचना पर 112 की टीम पहुंची थी.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: इस दौरान पुलिस को देख दो आरोपी भागने लगे थे, जिसपर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने के क्रम में छोटू कुमार के पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया.
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज: दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां हिसुआ थाना में कांड संख्या 304/24 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया. अन्य दो भागे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पकड़े व्यक्ति पूर्व के दर्ज कांडों में भी आरोपित हैं. पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस महीने की दूसरी सफलता: बता दें कि इसी महीने नवादा के मेसकौर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया था. उसके पास से भी एक देसी कट्टा, दो नाली बंदूक तथा 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.