ETV Bharat / state

'अपराधी और गुंडा की कोई जाति नहीं होती'- कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी यादव के सवालों पर जदयू का पलटवार - Tejashwi attack on law and order - TEJASHWI ATTACK ON LAW AND ORDER

Tejashwi yadav tweet बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी के हमले से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए फिर से 'मंगलराज' कहते हुए तंज कसा है. जदयू के प्रवक्त नीरज कुमार ने पलटवार किया है.

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
तेजस्वी यादव और नीरज कुमार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 4:45 PM IST

नीरज कुमार, जदयू मुख्य प्रवक्ता. (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रधानमंत्री तक निशान साध रहे हैं. तेजस्वी यादव के लगातार हो रहे हमले पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में नवसिखुआ नहीं बनें. अपराधी और गुंडा की कोई जाति नहीं होती है.

तेजस्वी यादव का पोस्ट: तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है कि "प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान! बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है. चाकू और बंदूक़ दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है. जंगलराज के बारे में टेलीप्रॉम्पटर से रटे-रटाए भाषण पढ़ने वाले प्रधानमंत्री जी, 2005 से पूर्व के इतिहास में जी कर वर्तमान की निर्मम व रिकॉर्डतोड़ आपराधिक घटनाओं पर आंखें मूंदने व चुप्पी साधने वाले मुख्यमंत्री जी और बयानवीर उपमुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि इस जानलेवा गोलीबारी, बमबारी, छिनतई, लूटपाट और हत्याओं वाले कथित मंगलराज का रहनुमा कौन है? अगुआ कौन है और वारिस कौन है?

बिहार में सियासत गरमायीः तेजस्वी यादव के इसी पोस्ट के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. जदयू और बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. नीरज ने कहा - "आपका बयान यह बताता है सत्ता में रहते हैं तो तेजस्वी यादव रहते हैं और साफ कहते हैं कि क्या अपराध होगा तो मुख्यमंत्री जिम्मेवार होगा. जब विपक्ष में रहते हैं तो तरुण यादव हो जाते हैं और कहते हैं मुख्यमंत्री जिम्मेदार. अपराधी की व्याख्या धर्म और जाति के आधार पर नहीं होती है. गुंडा अपराधी की कोई जाति नहीं होती है उसके लिए सुरक्षित जगह है जेल, जहां आपके भी परिवार के लोगों का आना-जाना लगा रहता है."

तेजस्वी लगातार उठा रहे हैं सवालः बता दें कि बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार अपराध के आंकड़ों के साथ सवाल पोस्ट कर रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने कहा था कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं और कानून पूरी तरीके से अपना काम नहीं कर रही है. इस दौरान तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाये थे कि यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है. तेजस्वी के इस बयान पर एनडीए के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राजेश वर्मा ने भी कहा था कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'मंगलराज' बनाम 'जंगलराज': कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और बीजेपी में तकरार - Conflict between Tejashwi and BJP

इसे भी पढ़ेंः 'अपराध को जाति से जोड़ना ठीक नहीं', LJPR सांसद राजेश वर्मा ने दी तेजस्वी यादव को नसीहत - POLITICS ON CRIME

इसे भी पढ़ेंः 'अपराधियों की कोई जात नहीं होती', तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह - Giriraj Singh

नीरज कुमार, जदयू मुख्य प्रवक्ता. (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रधानमंत्री तक निशान साध रहे हैं. तेजस्वी यादव के लगातार हो रहे हमले पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में नवसिखुआ नहीं बनें. अपराधी और गुंडा की कोई जाति नहीं होती है.

तेजस्वी यादव का पोस्ट: तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है कि "प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान! बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है. चाकू और बंदूक़ दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है. जंगलराज के बारे में टेलीप्रॉम्पटर से रटे-रटाए भाषण पढ़ने वाले प्रधानमंत्री जी, 2005 से पूर्व के इतिहास में जी कर वर्तमान की निर्मम व रिकॉर्डतोड़ आपराधिक घटनाओं पर आंखें मूंदने व चुप्पी साधने वाले मुख्यमंत्री जी और बयानवीर उपमुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि इस जानलेवा गोलीबारी, बमबारी, छिनतई, लूटपाट और हत्याओं वाले कथित मंगलराज का रहनुमा कौन है? अगुआ कौन है और वारिस कौन है?

बिहार में सियासत गरमायीः तेजस्वी यादव के इसी पोस्ट के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. जदयू और बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. नीरज ने कहा - "आपका बयान यह बताता है सत्ता में रहते हैं तो तेजस्वी यादव रहते हैं और साफ कहते हैं कि क्या अपराध होगा तो मुख्यमंत्री जिम्मेवार होगा. जब विपक्ष में रहते हैं तो तरुण यादव हो जाते हैं और कहते हैं मुख्यमंत्री जिम्मेदार. अपराधी की व्याख्या धर्म और जाति के आधार पर नहीं होती है. गुंडा अपराधी की कोई जाति नहीं होती है उसके लिए सुरक्षित जगह है जेल, जहां आपके भी परिवार के लोगों का आना-जाना लगा रहता है."

तेजस्वी लगातार उठा रहे हैं सवालः बता दें कि बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार अपराध के आंकड़ों के साथ सवाल पोस्ट कर रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने कहा था कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं और कानून पूरी तरीके से अपना काम नहीं कर रही है. इस दौरान तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाये थे कि यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है. तेजस्वी के इस बयान पर एनडीए के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राजेश वर्मा ने भी कहा था कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'मंगलराज' बनाम 'जंगलराज': कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और बीजेपी में तकरार - Conflict between Tejashwi and BJP

इसे भी पढ़ेंः 'अपराध को जाति से जोड़ना ठीक नहीं', LJPR सांसद राजेश वर्मा ने दी तेजस्वी यादव को नसीहत - POLITICS ON CRIME

इसे भी पढ़ेंः 'अपराधियों की कोई जात नहीं होती', तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह - Giriraj Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.