ETV Bharat / state

डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - criminal arrested in chittorgarh - CRIMINAL ARRESTED IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस को डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश शंकर गाडरी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वह दो साल से फरार था. उस पर दस हजार का इनाम घोषित था. शंकर बाड़मेर के एक अन्य तस्कर के साथ डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था.

criminal  arrested in chittorgarh
डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार (photo etv bharat chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 10:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. साठ लाख के डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर जिला पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस 2 साल से उसकी तलाश में थी.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इनामी आरोपी शंकर गाडरी है. वह फरार हो गया था. कार्रवाई के दौरान गाड़ी में 407 किलो डोडा चूरा पाया गया. उसके बाद से ही मंगलवाड़ थाना पुलिस को उसकी तलाश थी. जोशी ने बताया कि दो साल पहले मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 407 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़ा था. इसमें आरोपी पुलिस पर फायर कर फरार हो गए थे. पुलिस ने पूर्व में मामले में दस हजार रुपए के इनामी बदमाश बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना निवासी 28 वर्षीय जुंजाराम उर्फ जुगनू पुत्र रेखाराम बेनीवाल जाट को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शंकर फरार चल रहा था.

पढ़ें: ATM लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग का सदस्य

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर को पकड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ के एएसपी परबतसिंह के निर्देशन व बड़ीसादड़ी के वृत्ताधिकारी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. थाना प्रभारी और एएसआई देवीलाल, सिपाही संजय व गजेन्द्रसिंह की टीम ने उसे ढूंढिया गांव के पास स्थित महादेव मंदिर से गिरफ्तार किया.

चित्तौड़गढ़. साठ लाख के डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर जिला पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस 2 साल से उसकी तलाश में थी.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इनामी आरोपी शंकर गाडरी है. वह फरार हो गया था. कार्रवाई के दौरान गाड़ी में 407 किलो डोडा चूरा पाया गया. उसके बाद से ही मंगलवाड़ थाना पुलिस को उसकी तलाश थी. जोशी ने बताया कि दो साल पहले मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 407 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़ा था. इसमें आरोपी पुलिस पर फायर कर फरार हो गए थे. पुलिस ने पूर्व में मामले में दस हजार रुपए के इनामी बदमाश बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना निवासी 28 वर्षीय जुंजाराम उर्फ जुगनू पुत्र रेखाराम बेनीवाल जाट को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शंकर फरार चल रहा था.

पढ़ें: ATM लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग का सदस्य

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर को पकड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ के एएसपी परबतसिंह के निर्देशन व बड़ीसादड़ी के वृत्ताधिकारी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. थाना प्रभारी और एएसआई देवीलाल, सिपाही संजय व गजेन्द्रसिंह की टीम ने उसे ढूंढिया गांव के पास स्थित महादेव मंदिर से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.