ETV Bharat / state

मुंगेर में अपराधी बेखौफ, मॉर्निंग वॉक के दौरान RJD नेता के सीने में मारी गोली - Firing In Munger

RJD Leader Shot In Munger: मुंगेर में आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर गोलीबारी हुई है. गंभीर हालत में उनको प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हमलावरों की पहचान कर ली गई है.

RJD Leader Shot In Munger
मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 8:54 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी गई है. अपराधियों ने उन पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है. इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां नौलक्खा नवटोलिया निवासी आरजेडी प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह रोजाना की तरह घर के पास ही मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग के नौलक्खा के पास हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.

आरजेडी नेता पंकज यादव पर फायरिंग: जानकारी के अनुसार अपराधियों ने आरजेडी नेता पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक उनको छूकर निकली तो दूसरी उसके सीने में जा लगी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं मैदान में उनके साथ टहल रहे अन्य लोगों के द्वारा तुरंत उन्हें उठाकर शहर के निजी नर्सिंग होम नेशनल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरजेडी नेता पंकज यादव पर फायरिंग (ETV Bharat)

मिट्ठू यादव ने मारी गोली: घायल के बाद पिता और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह जब पंकज मॉर्निंग वॉकिंग कर रहे थे तो दो बाइक सवार जिसमें एक मिट्ठू यादव और नमन यादव पहले तो हवाई अड्डा आकर पंकज यादव को निशाना बनाया, फिर जब हल्ला हुआ तो फायरिंग करते हुए भाग निकले. मिट्ठू यादव के अन्य साथी पहले से रेकी कर रहे थे. वहीं चश्मदीद ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है.

"मिट्ठू यादव कल भी उसके घर आया था और किसी केस में पंकज यादव से पुलिस ने पैरवी करने को कह रहा था, जिसे पंकज ने नकार दिया था और आज उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. नमन यादव के साथ मिलकर उसने पंकज को गोली मार दी."- रामचरित्र प्रसाद यादव, पंकज के पिता

क्या बोले डीएसपी?: घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कुछ लोगों का नाम सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही एक मिट्ठू यादव का भी नाम आया है, जो अपराधी सावन यादव का बहनोई है. वहीं आरजेडी नेताओं ने इस बात को लेकर बिहार सरकार में बढ़ते क्राइम पर आक्रोश व्यक्त किया है.

"सुबह 6 बजे कॉल आया था कि आरजेडी नेता पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद थाना प्रभारी को वहां भेजा गया. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रुपये के लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे."- राजेश कुमार, डीएसपी सदर, मुंगेर

ये भी पढ़ें: मुंगेर में होमगार्ड के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- दारोगा ने फोनकर बुलाया था - murder in munger

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी गई है. अपराधियों ने उन पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है. इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां नौलक्खा नवटोलिया निवासी आरजेडी प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह रोजाना की तरह घर के पास ही मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग के नौलक्खा के पास हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.

आरजेडी नेता पंकज यादव पर फायरिंग: जानकारी के अनुसार अपराधियों ने आरजेडी नेता पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक उनको छूकर निकली तो दूसरी उसके सीने में जा लगी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं मैदान में उनके साथ टहल रहे अन्य लोगों के द्वारा तुरंत उन्हें उठाकर शहर के निजी नर्सिंग होम नेशनल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरजेडी नेता पंकज यादव पर फायरिंग (ETV Bharat)

मिट्ठू यादव ने मारी गोली: घायल के बाद पिता और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह जब पंकज मॉर्निंग वॉकिंग कर रहे थे तो दो बाइक सवार जिसमें एक मिट्ठू यादव और नमन यादव पहले तो हवाई अड्डा आकर पंकज यादव को निशाना बनाया, फिर जब हल्ला हुआ तो फायरिंग करते हुए भाग निकले. मिट्ठू यादव के अन्य साथी पहले से रेकी कर रहे थे. वहीं चश्मदीद ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है.

"मिट्ठू यादव कल भी उसके घर आया था और किसी केस में पंकज यादव से पुलिस ने पैरवी करने को कह रहा था, जिसे पंकज ने नकार दिया था और आज उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. नमन यादव के साथ मिलकर उसने पंकज को गोली मार दी."- रामचरित्र प्रसाद यादव, पंकज के पिता

क्या बोले डीएसपी?: घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कुछ लोगों का नाम सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही एक मिट्ठू यादव का भी नाम आया है, जो अपराधी सावन यादव का बहनोई है. वहीं आरजेडी नेताओं ने इस बात को लेकर बिहार सरकार में बढ़ते क्राइम पर आक्रोश व्यक्त किया है.

"सुबह 6 बजे कॉल आया था कि आरजेडी नेता पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद थाना प्रभारी को वहां भेजा गया. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रुपये के लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे."- राजेश कुमार, डीएसपी सदर, मुंगेर

ये भी पढ़ें: मुंगेर में होमगार्ड के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- दारोगा ने फोनकर बुलाया था - murder in munger

Last Updated : Oct 3, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.