ETV Bharat / state

दशहरे में मर्डर से सनसनी! रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या - MURDER IN ROHTAS

दुर्गा पूजा के दिन रोहतास में अपराधियों का तांडव देखने को मिली. पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

MURDER IN ROHTAS
रोहतास में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Oct 12, 2024, 10:49 AM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में दुर्गा पूजा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बेलगाम अपराधियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बागीचे से बाइक पर अपनी भाभी को बिठा घर जा रहे पूर्व बीडीसी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या: आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक पूर्व बीडीसी मेंबर हरेलाल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि जब अपने बगीचे से घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

रोहतास में पूर्व बीडीसी की हत्या (ETV Bharat)

सियासी रंजिश में हत्या की आशंका: वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जाती है. कोढीगोला के चांदी में हरेलाल राय पिता शिव पर्सन चौधरी काफी लोकप्रिय थे. उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी है. वहीं, मृतक के पुत्र बजरंगी कुमार का कहना है कि किसी ने उनके पिता के साथ दुश्मनी निकाली है. उनके पिता 2011 से लेकर 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे. पिछले दो बार हुए पंचायत चुनाव में वह हार गए थे.

"पापा बगीचा से घर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. किसी ने पापा से दुश्मनी निकाली है."- बजरंगी, मृतक के पुत्र

क्या बोले रोहतास एसपी?: इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त हरेलाल राय के साथ परिवार की कुछ महिला सदस्य भी थी. उसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

"पूर्व बीडीसी अपने घर की महिला सदस्य के साथ घर जा रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उनको गोली मार दी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात के अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें:

रोहतास में सरपंच की हत्या, दादा के लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने चाचा को मार दी गोली - Murder In Rohtas

पति को पसंद नहीं था पत्नी का आर्केस्ट्रा में डांस करना, रच डाली हत्या की खौफनाक साजिश

iphone दिलाने घर से ले गया था प्रेमी, अगले दिन सड़क किनारे मिली युवती की लाश - Girl Found In Rohtas

सासाराम: बिहार के रोहतास में दुर्गा पूजा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बेलगाम अपराधियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बागीचे से बाइक पर अपनी भाभी को बिठा घर जा रहे पूर्व बीडीसी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या: आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक पूर्व बीडीसी मेंबर हरेलाल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि जब अपने बगीचे से घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

रोहतास में पूर्व बीडीसी की हत्या (ETV Bharat)

सियासी रंजिश में हत्या की आशंका: वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जाती है. कोढीगोला के चांदी में हरेलाल राय पिता शिव पर्सन चौधरी काफी लोकप्रिय थे. उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी है. वहीं, मृतक के पुत्र बजरंगी कुमार का कहना है कि किसी ने उनके पिता के साथ दुश्मनी निकाली है. उनके पिता 2011 से लेकर 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे. पिछले दो बार हुए पंचायत चुनाव में वह हार गए थे.

"पापा बगीचा से घर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. किसी ने पापा से दुश्मनी निकाली है."- बजरंगी, मृतक के पुत्र

क्या बोले रोहतास एसपी?: इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त हरेलाल राय के साथ परिवार की कुछ महिला सदस्य भी थी. उसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

"पूर्व बीडीसी अपने घर की महिला सदस्य के साथ घर जा रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उनको गोली मार दी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात के अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें:

रोहतास में सरपंच की हत्या, दादा के लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने चाचा को मार दी गोली - Murder In Rohtas

पति को पसंद नहीं था पत्नी का आर्केस्ट्रा में डांस करना, रच डाली हत्या की खौफनाक साजिश

iphone दिलाने घर से ले गया था प्रेमी, अगले दिन सड़क किनारे मिली युवती की लाश - Girl Found In Rohtas

Last Updated : Oct 12, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.