बाड़मेर. गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बदमाश को दबोचने के लिए आई थी. लेकिन आरोपी गुजरात एटीएस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची धोरीमना पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को डिटेन किया है.
दरअसल गुजरात पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम एक बदमाश की तलाश में बाड़मेर के धोरीमन्ना आई. एटीएस को बदमाश के धोरीमन्ना थाना इलाके के रोहिला पूरा में आने की सूचना थी. शनिवार सुबह कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक घर पर दबिश दी. परिवार के विरोध के चलते बदमाश गुजरात एटीएस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया. इस दौरान बदमाश के परिवार के लोग और गुजरात एटीएस आमने-सामने हो गए.
पढ़ें: बांग्लादेशी नागरिक को लेकर जैसलमेर पहुंची एटीएस, उसके बताए ठिकानों की ली तलाशी, जांच जारी
इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम के अनुसार थाना क्षेत्र के रोहिला पूरा में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात एटीएस की पहुंची थी. परिवार के विरोध के चलते आरोपी फरार होने सफल हो गया. परिवार और एटीएस के बीच बहस हुई थी. इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को डिटेन किया गया है. गुजरात एटीएस की ओर से अभी तक स्थानीय पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
पढ़ें: Ajmer ATS की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों को 41 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा
बताया जा रहा है कि बदमाश आबकारी और एनडीपीएस आदि के मामले में आरोपी है. गुजरात एटीएस के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना पुलिस थाना क्षेत्र में होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी. जिसकी वजह गुजरात एटीएस का यह ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया और बदमाश गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया. जबकि पूरी घटना होने के बाद जानकारी मिलने पर धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची.