ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी अपराधी मंगनीलाल गिरफ्तार, टॉप 10 कुख्यात में था शामिल - टॉप 10 मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

Criminal Arrested In Banka: बांका जिले के कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में शामिल मंगनीलाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 10:18 PM IST

बांका: बिहार के बांका में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है. बांका जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी मंगनीलाल यादव को बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मिर्जापुर गांव से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

बांका में टॉप 10 मोस्ट वांटेड गिरफ्तार: पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि बांका जिले में अपराध व अपराधियाें के विरुद्ध जीराे टाेलरेंस, टाॅप टेन अपराधियाें की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बांका पुलिस ने मिर्जापुर गांव से 25 हजार इनामी अपराधी मंगनीलाल यादव काे देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

देसी कट्टा व दाे जिंदा कारतूस भी बरामद: एसडीपीओ ने बताया कि "टीम का गठन कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रविवार काे मिर्जापुर गांव में अभियान चलाकर मंगनीलाल यादव काे गिरफ्तार किया गया. इस दाैरान अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व दाे जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया." मंगनीलाल यादव पर के विरुद्ध बाराहाट थाने में 7 कांडों में विभिन्न मामले में नाम दर्ज है.

50 हजार का इनाम था: टॉप 10 मोस्ट वांटेड मंगनीलाल यादव पर हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य सगीन मामले दर्ज हैं. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इस छापेमारी दल में तकनीकी शाखा प्रभारी ओमप्रकाश, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

बांका: बिहार के बांका में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है. बांका जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी मंगनीलाल यादव को बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मिर्जापुर गांव से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

बांका में टॉप 10 मोस्ट वांटेड गिरफ्तार: पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि बांका जिले में अपराध व अपराधियाें के विरुद्ध जीराे टाेलरेंस, टाॅप टेन अपराधियाें की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बांका पुलिस ने मिर्जापुर गांव से 25 हजार इनामी अपराधी मंगनीलाल यादव काे देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

देसी कट्टा व दाे जिंदा कारतूस भी बरामद: एसडीपीओ ने बताया कि "टीम का गठन कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रविवार काे मिर्जापुर गांव में अभियान चलाकर मंगनीलाल यादव काे गिरफ्तार किया गया. इस दाैरान अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व दाे जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया." मंगनीलाल यादव पर के विरुद्ध बाराहाट थाने में 7 कांडों में विभिन्न मामले में नाम दर्ज है.

50 हजार का इनाम था: टॉप 10 मोस्ट वांटेड मंगनीलाल यादव पर हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य सगीन मामले दर्ज हैं. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इस छापेमारी दल में तकनीकी शाखा प्रभारी ओमप्रकाश, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें

बांका पुलिस ने चार बालू तस्कर को झारखंड से किया गिरफ्तार, दारोगा को जख्मी कर हुए थे फरार

बांका में फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर सिर फोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.