ETV Bharat / state

मार्च में होने वाली थी शादी, बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर मारी गोली

Murder In Arrah: बिहार के आरा में हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को तीन गोली मारकर हत्या कर दी. इससे हड़कंप मच गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई. युवक की 26 फरवरी को तिलक और 2 मार्च को शादी होने वाली थी. हत्या की वजह पता नहीं चला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

आरा में युवक की हत्या
आरा में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 10:42 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराध बेखौफ हो गये हैं. रविवार को आरा में सरेराह एक युवक की ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभि डुमरा गांव के समीप आरा-सरैया रोड पर हुई है. युवक को किसी फोन कर बुलाया गया था. जहां उसे अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई. घायल को अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई.

आरा में युवक की हत्या: मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चरपुलवा मोड़ निवासी बिरेन यादव का 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ अंगद के रूप में हुई है.सदर अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कई घंटों तक शव के साथ परिजन इंतेजार करते रहे, लेकिन पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ पोस्टमार्टम रूम को बंद कर गायब था. आक्रोशित परिजन शव के साथ सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद शव को हटाया गया.

"नगर थाना की पुलिस पहुंच कर परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली है. हत्या के कारणों का पता किया जा रहा. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पकड़े जायेंगे."- परिचय कुमार, एएसपी

परिजनों ने किया सड़क जाम: परिजनों ने बताया कि हमलोग तीन घंटे से शव रख कर पोस्टमार्टम के इंतेजार कर रहे थे, लेकिन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी अपनी मनमानी करता है. आज भी वहीं किया. पुलिस से ले कर सदर अस्पताल के अधिकारी उसे फोन करते रहे, लेकिन वो नहीं आया. जिसके वजह से हमलोगों को सड़क जाम करना पड़ा.

घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली: हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि 3 बजे युवक घर से निकला था. उसके बाद अचानक फोन आया कि अंगद उर्फ अभिषेक को गोली लगी है. सुनकर परिजन सदर अस्पताल आये तो डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या किसने और क्यों किया है. ये स्प्ष्ट नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृत युवक की इसी महीने 26 फरवरी को तिलक था. 2 मार्च को शादी होने वाली थी. आज युवक की ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर अज्ञात बदमाशों के द्वरा हत्या दी.

ये भी पढ़ें

आरा में महज 500 रुपये के विवाद में युवक की आंखें निकाली, फिर हत्या कर शव को पुल से फेंका

Bhojpur Murder: आरा में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराध बेखौफ हो गये हैं. रविवार को आरा में सरेराह एक युवक की ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभि डुमरा गांव के समीप आरा-सरैया रोड पर हुई है. युवक को किसी फोन कर बुलाया गया था. जहां उसे अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई. घायल को अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई.

आरा में युवक की हत्या: मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चरपुलवा मोड़ निवासी बिरेन यादव का 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ अंगद के रूप में हुई है.सदर अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कई घंटों तक शव के साथ परिजन इंतेजार करते रहे, लेकिन पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ पोस्टमार्टम रूम को बंद कर गायब था. आक्रोशित परिजन शव के साथ सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद शव को हटाया गया.

"नगर थाना की पुलिस पहुंच कर परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली है. हत्या के कारणों का पता किया जा रहा. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पकड़े जायेंगे."- परिचय कुमार, एएसपी

परिजनों ने किया सड़क जाम: परिजनों ने बताया कि हमलोग तीन घंटे से शव रख कर पोस्टमार्टम के इंतेजार कर रहे थे, लेकिन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी अपनी मनमानी करता है. आज भी वहीं किया. पुलिस से ले कर सदर अस्पताल के अधिकारी उसे फोन करते रहे, लेकिन वो नहीं आया. जिसके वजह से हमलोगों को सड़क जाम करना पड़ा.

घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली: हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि 3 बजे युवक घर से निकला था. उसके बाद अचानक फोन आया कि अंगद उर्फ अभिषेक को गोली लगी है. सुनकर परिजन सदर अस्पताल आये तो डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या किसने और क्यों किया है. ये स्प्ष्ट नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृत युवक की इसी महीने 26 फरवरी को तिलक था. 2 मार्च को शादी होने वाली थी. आज युवक की ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर अज्ञात बदमाशों के द्वरा हत्या दी.

ये भी पढ़ें

आरा में महज 500 रुपये के विवाद में युवक की आंखें निकाली, फिर हत्या कर शव को पुल से फेंका

Bhojpur Murder: आरा में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.